16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 करोड़ से बनेगी शहर में थीम रोड

माधव चौक निर्माण शुरू, दोनों ओर चौड़ी रोड से बढ़ेगा शहर का आकर्षण  

2 min read
Google source verification
Theme Road, Attraction, Bypass, Forelane, Madhav Chowk, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी. शहर के बीच से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को शहर की थीम रोड बनाया जाएगा। इसके लिए फोरलेन बायपास के शुरू होने का इंतजार है। बायपास शुरू होते ही यह सडक़ एनएचएआई से पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर हो जाएगी, फिर इसे चौड़ी आकर्षक सडक़ बनाया जाएगा। इस बीच में माधव चौक का काम शुरू हो गया है, उसके बनने के साथ ही दोनों ओर जब चौड़ी सडक़ बनेगी तो शहर के हृदय स्थल का आकर्षण बढ़ जाएगा।
गौरतलब है कि शिवपुरी शहर के बीच से गुजरे हाईवे के गुना बायपास से ग्वालियर बायपास के बीच लगभग 3 किमी लंबी सडक़ फिलहाल बदहाल है, लेकिन जल्द ही इसे थीम रोड बनाए जाने की तैयारी शासन-प्रशासन स्तर पर कर ली गई है। चूंकि अभी फोरलेन बायपास को शुरू नहीं किया गया इसलिए यह रोड अभी तक पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर नहीं हुई। मार्च माह के अंत में फोरलेन बायपास का काम पूरा होकर ट्रैफिक वहां से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद थीम रोड को बनाए जाने की शुरुआत होगी। चूंकि यह रोड शहर के बीचोंबीच है तथा दूसरे जिले व राज्यों से आने-जाने वाले लोग भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं, इसलिए थीम रोड बनने के बाद शहर का यह मुख्य मार्ग अलग से नजर आएगा। यह सडक़ 22 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी।
चौड़ी सडक़ के बीच यह सब भी होगा
गुना नाके से ग्वालियर बायपास लगभग 3 किमी की यह सडक़ न केवल चौड़ी बनेगी, बल्कि उसके दोनों ओर साइडों में नालियां बनाई जाएंगी। रोड के बीचों बीच डिवाइडर बनाए जाकर उन पर ही बिजली के पोल लगाए जाएंगे। जिस पर दोनों ओर आकर्षक लाइटिंग लगाई जाएंगी। सडक़ की दोनों साईडों पर फुटपाथ भी बनाया जाएगा। ताकि पैदल चलने वालों को परेशानी न हो।
शुरू हुआ माधव चौक का काम
शहर के हृदय स्थल माधव चौक का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस चौराहे का आकार छोटा करके उसे आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन किए गए आकर्षक स्वरूप में बनाया जाएगा। चौराहा बनने के साथ ही उसमें अंडर ग्राउंड लाइटिंग लगाई जाएगी, जो रात होते ही नीचे से ऊपर की चौक को रोशन करेंगी। चूंकि दिन में इस चौराहे पर आवाजाही बनी रहती है, इसलिए निर्माण कार्य रात में किया जा रहा है। एक तरफ जहां माधव चौक को आकर्षण स्वरूप मिलेगा, वहीं उसके दोनों ओर डेढ़-डेढ़ किमी की थीम रोड बनने से इस चौराहे की रौनक भी बढ़ेगी। वहीं इस रोड पर गुरुद्वारा व माधव चौक के बीच स्थित सकरे पुल व कमलागंज पुल को भी चौड़ा किया जाएगा। इन पुल-पुलियों को चौड़ा करने से न केवल ट्रैफिक का आवागमन सुलभ होगा, बल्कि वहां पर भी रेडियम लगाए जाकर उसे भी आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।
मार्च के अंत में बायपास शुरू होने की उम्मीद
इस माह के अंत में फोरलेन बायपास शुरू होने की उम्मीद है। क्योंकि वहां पर एक पुलिया का निर्माण शेष रह गया है, उसके बनते ही बायपास को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद उसे थीम रोड बनाने का काम शुरू होगा।
&गुना नाके से ग्वालियर नाके के बीच शहर से गुजरी सडक़ को थीम रोड बनाया जाएगा। फोरलेन का बायपास रोड शुरू होते ही यह सडक़ पीडब्ल्यूडी को मिल जाएगी तथा थीम रोड का काम शुरू हो जाएगा।
रूपेश उपाध्याय, एसडीएम शिवपुरी