
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला की मौत
सुभाषपुरा थाना क्षेत्र की घटना
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला की मौत
हादसे में 3 लोग घायल, ग्वालियर से अहमदाबाद जा रहे थे कार सवार
शिवपुरी. जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत मुडखेड़ा टोल प्लाजा के पास टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार सवार लोगों में से एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतका के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भिंड जिले के थाना नयागांव निवासी मनोज (40)पुत्र माताप्रसाद धोबी ने बताया कि वह वीरेन्द्र, सत्यम, नीतू व सुमन के साथ बृजेन्द्र की कार में सवार होकर बीती रात ग्वालियर से अहमदाबाद जा रहे थे। कार बृजेन्द्र चला रहा था। जैसे ही उनकी कार सुभाषपुरा के पास मुडखेड़ा के पास आई तो अचानक से कार का टायर फट गया और कार तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार सवार लोगों में से नीतू पत्नी सुखराम निवासी भबेड़ी जिला भिंड़ की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोग घायल हुए है। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Published on:
11 Apr 2023 04:11 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
