
घर के आंगन में सोते रहे परिजन, चोर ले गए जेवर व नकदी
शिवपुरी. जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम गोराटीला के बोलाज मझरा में सरपंच के परिजन घर के आंगन में सोते रहे और चोर दीवार फोडक़र जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है। सुबह घटना की जानकारी लगने पर सरपंच के परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरपंच रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार के साथ तेज गर्मी के कारण घर के आंगन में सो रहे थे। चोरों ने घर के पीछे की दीवार तोड़ी और अंदर आकर एक बड़े बक्से व अलमारी का ताला तोडक़र 5 तोला सोने के जेवरात, डेढ़ किलो चांदी के आभूषण व 25 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए। चोरी गया माल करीब 4 लाख रुपए कीमत का है। सुबह जब अंदर सामान बिखरा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
भाई के घर को भी बनाया निशाना
चोरों ने सरपंच के बाद पड़ोस में स्थित उसके भाई माधौ ङ्क्षसह गुर्जर के मकान को भी नहीं छोड़ा और वहां से 20 हजार रुपए नकदी, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायलें चोरी करके ले गए। चोरी की यह वारदात रात करीब एक बजे के बाद की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
16 May 2023 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
