7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर में घूम रहा 5 फीट का मगरमच्छ, दहशत में लोग, देखें वीडियो

शहर में 5 फीट का मगरमच्छ और 6 फीट का अजगर जब खुले आम घूमते नजर आए तो लोगों में दहशत फैल गई, देखते ही देखते मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

2 min read
Google source verification
शहर में घूम रहा 5 फीट का मगरमच्छ, दहशत में लोग, देखें वीडियो

शहर में घूम रहा 5 फीट का मगरमच्छ, दहशत में लोग, देखें वीडियो

शिवपुरी. आधी रात को एक मगरमच्छ खुले आम सडक़ पर घूमता नजर आया, जिसे देख लोग दहशत में आ गए, शहर में आए मगरमच्छ की जानकारी मिलते ही लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को पकड़ा, तब जाकर लोगों की जान में जान आई। मगरमच्छ शहर में स्थित मनियर बीज गोदाम के पास निकला था।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर के मनियर स्थित बीज गोदाम के पास बीती रात एक ५ फीट का मगरमच्छ सडक़ पर घूमता हुआ नजर आया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। मगरमच्छ की सूचना लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकडऩे के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, काफी मश्क्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका, मगरमच्छ को चांदपाठा झील में छोड़ा गया, तब जाकर लोगों ने राहत महसूस की।

मनियर क्षेत्र निवासी कुलदीप सोलंकी ने बताया कि बीती रात 11 बजे कॉलोनी के कुछ युवकों ने एक मगरमच्छ को रोड किनारे नाली में देखा। बाद में वह मगर नाली के बाहर आकर रोड पर घूमने लगा। मगरमच्छ को देखने लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर से मौके पर आई रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा। यहां बता दें कि बारिश के मौसम में शहर में मगरमच्छ निकलना आम बात हो गई है और शहर के किसी भी हिस्से में यह रिहायशी बस्तियों में नजर आते है।

सौर ऊर्जा प्लांट पर पकड़ा अजगर


शहर से कुछ दूरी पर स्थित विनेगा आश्रम के पास सौर उर्जा प्लांट पर शुक्रवार दोपहर एक विशालकाय अजगर को देखा गया। यह अजगर करीब 6 फीट का है। मामले की सूचना वन टीम को दी जिस पर से मौके पर पहुंचे वनकर्मी दाताराम आर्य व नरेन्द्र शाक्य ने बमुश्किल अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। अजगर को जंगल में छोड़ा गया है।