
3 मिनट में गैस कटर से एटीएम काटकर 8.40 लाख चुराए
शिवपुरी/लुकवासा. शिवपुरी जिले की लुकवासा पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश उसमें रखी 8,40,500 रुपए की राशि लेकर भाग गए। एटीएम के दोनों कैमरे खराब थे, जबकि पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी बदमाश स्प्रे कर गए। एटीएम में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं था, क्योंकि चार माह से वेतन न मिलने से गार्ड ने नौकरी छोड़ दी थी, तथा पड़ोसी को हर माह दिए जाने वाले एक हजार रुपए न देने की वजह से उसने भी ताला लगाना बंद कर दिया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंक मैनेजर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी को जिम्मेदार ठहराया, तो कंपनी ने भी अपने कारण गिना दिए। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.42 बजे आए और 2.45 पर चले गए
लुकवासा पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी रात 2.42 बजे बदमाश आए। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम के उस बॉक्स को काटा, जिसमें नकद राशि रखी रहती है। उसमें रखी 8,40,500 रुपए की राशि निकालकर बदमाश रफूचक्कर हो गए। महज 3 मिनिट में काम निपटाकर बदमाश 2.45 बजे निकल गए।
सुबह 8.30 बजे चला पता
गुरुवार की सुबह 8.30 बजे जब एक व्यक्ति एटीएम में से रुपए निकालने गया, तो वहां का नजारा देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि पूरा एटीएम ऐसे खुला पड़ा था, मानो फ्रिज खुला रखा हो। एटीएम के अंदर का पूरा तामझाम नजर आ रहा था और बीच में नोटों वाला बॉक्स गायब था। इस व्यक्ति ने एटीएम में हुई घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी।
पहुंचे सभी अधिकारी
एटीएम काटे जाने की सूचना मिलते ही एसपी राजेश ङ्क्षसह चंदेल, एडी. एसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी विजय ङ्क्षसह यादव, टीआई कोलारस मनीष शर्मा, लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम ङ्क्षसह मीणा के अलावा डॉग स्क्वायड व ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
बैंंक मैनेजर ऐसे झाड़ा अपना पल्ला
एसबीआई शाखा लुकवासा के बैंक मैनेजर राहुल उपाध्याय का कहना है कि हमने एटीएम के संचालन की जिम्मेदारी ग्लोबल फोर्स मैनेजमेंट कंपनी को दे रखी है। वे ही इसका संचालन करते हैं, तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।
गार्ड काम नहीं करता था, इसलिए हटाया
ग्लोबल फोर्स मैनेजमेंट कंपनी के संचालक राहुल शर्मा का कहना है कि गार्ड काम नहीं करता था, इसलिए हमने उसे हटा दिया था। हम दूसरा नया गार्ड तलाश रहे हैं। एटीएम की राशि का बीमा होता है, लेकिन उसमें कुछ शर्तें होती हैं।
कैमरे खराब, जिम्मेदार बेपरवाह
एटीएम में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि वो दोनों कैमरे खराब हैं। कंपनी ने उन्हें उन्हें सुधरवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की। एटीएम के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश का सीसीटीवी फुटेज आया है, हालांकि बदमाशों ने इस कैमरे पर भी स्प्रे डाल दिया था।
पहले भी हो चुकी हैं एटीएम में चोरी
वर्ष 2021 में शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना अंतर्गत शिवमंदिर टॉकीज के पास दो एटीएम काटकर कुल 46 लाख रुपए निकाल लिए थे। इस मामले के दो आरोपी गिरफ्तारकर 7 लाख रुपए बरामद हुए थे। इसके अलावा करैरा में एटीएम में विस्फोट कर दिया था, जबकि खनियांधाना में भी एटीएम काटने की घटना हुई थी।
4 माह से नहीं दिया था वेतन
एटीएम पर तैनात रह चुके गार्ड सुआ प्रजापति का कहना है कंपनीन ने हमें चार माह का वेतन नहीं दिया था, इसलिए हमने काम छोड़ दिया था। उसके बाद एटीएम के पड़ोस में रहने वाले सोनू गुप्ता को रात में एटीएम का ताला लगाने के एवज में 1 हजार रुपए दिए जाते थे, वो पैसे भी तीन माह से नहीं दिए जाने की वजह से उन्होंने भी ताला लगाना बंद कर दिया था।
Published on:
19 Jan 2023 11:57 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
