
कुंभकोणम में हजार से ज्यादा केले के पेड़ गिरे,कुंभकोणम में हजार से ज्यादा केले के पेड़ गिरे,कुंभकोणम में हजार से ज्यादा केले के पेड़ गिरे
५ लाख रुपए का लिया प्लॉट, नामांतरण करवाने पर मौके पर नही मिली एक इंच जगह
रेत ठेकेदार व जमीन कारोबारी राज रियल स्टेट के संचालक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने एक प्लॉट क्रेता की शिकायत पर जिले की रेत खदानों के ठेकेदार व जमीन कारोबारी राज रियल स्टेट डवलपर्स के संचालक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। १५ दिन पहले भी पुलिस ने इसी कारोबारी पर अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया था। आरोपी ने क्रेता को जो प्लॉट बेचा, उसका जब नामांतरण कराने की बारी आई तो मौके पर एक इंच जमीन तक नही मिली।
पीडि़त युवक राजीव (५०)पुत्र भोलाराम शर्मा ने कोतवाली पुलिस में बीते रोज शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में राजीव ने बताया कि उसने ६ सितम्बर २०२२ को शहर में राज रियल स्टेट डवलपर्स फर्म के नाम से जमीन का काम करने वाले व जिले में रेत का ठेका लिए राजीव पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता निवासी १४ नंबर कोठी मिर्ची बाजार से ५ लाख रुपए में नक्षत्र गार्डन के पीछे भूमि सर्वे नंबर ५६-१-१ व ५६-१-२ के भग में १३५० वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था। प्लॉट की रजिस्ट्री होने के कुछ दिन बाद राजीव शर्मा ने जब तहसील में प्लॉट का नामांतरण करवाने के लिए आवेदन लगाया तो पटवारी ने जब प्लॉट का मौका मुआयना तब पता चला कि जिस सर्वे नंबर का प्लॉट खरीदा गया है, वहां पर एक इंच जमीन भी नही है। जमीन कारोबारी राजीव गुप्ता ने पहले से ही इस सर्वे नंबर की पूरी जमीन किन्ही दूसरे लोगों को बेच दी। इसके बाद परेशान होकर प्लॉट क्रेता राजीव शर्मा ने प्लॉट बेचने वाले राजीव गुप्ता से अपने पैसे वापस मांगे तो राजीव उसे पैसे वापस करने का सिर्फ आश्वासन देता रहा और महिनो तक उसे अपने घर व ऑफिस के चक्कर कटवाए। आखिर में राजीव शर्मा ने पुलिस में शिकायत की जिस पर से पुलिस ने आरोपी राजीव गुप्ता पर धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
१५ दिन पूर्व हुआ था अमानत में ख्यानत का केस
यहां बता दें कि जमीन कारोबारी इन दिनो अपनी धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर काफी चर्चे में है। आरोपी राजीव गुप्ता पर कोतवाली में ही १५ दिन पूर्व एक युवक ने एससीएसटी की धाराओं में अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से कोतवाली में कई लोग अपने साथ हुए इसी तरह के फ्रॉड को लेकर आवेदन दे चुके है। पुलिस का कहना है कि उन आवेदनों की भी जांच की जा रही है। आगे जो जांच में आएगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 May 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
