
विधायक पुत्र का डॉ. धाकड़ के मामा को धमकाने का ऑडियो वायरल
जूडा की हड़ताल के बीच ऑडियो से आया मोड़
विधायक पुत्र का डॉ. धाकड़ के मामा को धमकाने का ऑडियो वायरल
जूनियर डॉक्टर मेडिकल कॉलेज कैंपस में लगा रहे नारे, डीन कर रहे हड़ताल से इनकार
शिवपुरी. मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और कोलारस विधायक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कॉलेज परिसर में चल रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल में उस समय ट्िवस्ट आ गया, जब डॉ. हरिओम धाकड़ के मामा को विधायक पुत्र द्वारा फोन पर धमकाए जाने का ऑडियो वायरल हो गया। एक तरफ जहां कॉलेज के डीन जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल होने से इंकार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में टैंट लगाकर जूनियर डॉक्टर नारेबाजी कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरे मामले की सच्चाई जिस सीसीटीवी फुटेज में है, वो अभी तक सामने नहीं आ सकी है और इसी के चलते पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं कर रही और जूनियर डॉक्टर मामला दर्ज कराने हड़ताल पर बैठे हैं।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को देखने पहुंचे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व ड्यूटी डॉक्टर हरिओम धाकड़ के बीच विवाद होने के साथ ही विधायक के गनर ने ड्यूटी डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार की रात कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने मामले को जांच में डाल दिया। अगले दिन गुरुवार को जूनियर डॉक्टर्स काम बंद हड़ताल पर चले गए तथा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। चूंकि विधायक के गनर द्वारा मारपीट किए जाने तथा जूनियर डॉक्टर द्वारा अभद्रता किए जाने की बात दोनों पक्षों की तरफ से कही जा रही थी, लेकिन उस पूरी घटना में से केवल 2 मिनिट का वीडियो ही गायब था। गायब रिकॉडिँग से ही पूरा पेंच उलझ गया।
मेरे मामा को दी धमकी
विधायक पुत्र ने गांव में रहने वाले मेरे मामा को फोन लगाकर उन्हें धमकी दी है। वो तो मारने-पीटने की बात कहने के साथ ही सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है।
हरिओम धाकड़, जूनियर डॉक्टर मेडीकल कॉलेज शिवपुरी
गायब रिकॉडिँग में फंसा मामला
मेडिकल कॉलेज में हुई घटना और उसके बाद मचा बबाल किसी भी निर्णय पर इसलिए नहीं पहुंच पा रहा, क्योंकि कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज से 2 मिनिट की रिकॉर्डिंग गायब है। यह रिकॉडिँग कैमरे में हुई गड़बड़ी की वजह से गायब हुई, या फिर किसी ने उसे कटवाया है?, हालांकि पुलिस उस गायब रिकॉर्डिंग को तकनीकी टीम से ढुंढवा रही है।
विधायक ने माफी मांगी, पुत्र ने मामा को धमकाया
इस मामले में जहां गुरुवार को विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अपने स्टाफ द्वारा की गई अभद्रता पर माफी मांगी, लेकिन जूनियर डॉक्टर विधायक सहित गनर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए जाने के लिए हड़ताल जारी रखी। वहीं शनिवार को विधायक पुत्र सूरज का एक ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें वो डॉ. हरिओम धाकड़ के मामा से बात करके कह रहा है कि वो अभी पिटा कहां है, वो तो पापा के साथ मैं नहीं था। डॉ. धाकड़ के मामा कह रहे थे कि हमारा भानेज तो मान गया, लेकिन उसके कुछ संगी-साथी नहीं मान रहे। इस पर सूरज ने कहा कि तुम उससे मत कहना, तुम तो उसके संगी-साथी का नाम बता देना, उन सभी को सस्पेंड करवा देंगे।
Published on:
06 Nov 2022 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
