शिवपुरी। मध्य प्रदेश में 12वी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में जीव विज्ञान के साथ पहला स्थान पाने वाली शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता आईएएस बनना चाहती है। कोरोना के चलते बीच परीक्षाओं में हुए गेप ने पहले परेशान किया फिर उसे तैयारी के लिये मिला समय मानकर पड़ाई करने वाली अनुष्का को रसायन शास्त्र में 100 में से 100 अंक और बायोलॉजी में 100 में 97 अंक मिले है । बोर्ड परीक्षा साइंस में मप्र की प्रावीण्य सूची में 500 मे से 486 अंक प्राप्त करने के बाद अनुष्का भविष्य में नीट क्वालीफाई करना चाहती हैं।