
शासन से खत्म होने के बाद भी निर्बाध जारी है अटैचमेंट प्रथा
शिवपुरी. शासन ने भले ही सरकारी विभागों में अटैचमेंट की प्रथा खत्म कर दी हो, लेकिन शिवपुरी जिले के सरकारी महकमों में यह परपंरा निर्बाध रूप से जारी है। शिक्षा विभाग के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी इसी तरह थोकबंद अटैचमेंट किए जाने का मामला सामने आया है। इस महकमे में तो दूसरी जगह के कर्मचारियों को सीएमएचओ कार्यालय में ही अटैच कर दिया गया। दूसरे दफ्तरों से कर्मचारियों को हटाए जाने की वजह से वहां काम प्रभावित हो रहा है तथा आमजन को भटकना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में यूं तो स्टाफ की भरमार है, बावजूद इसके यहां पर दूसरी जगह से थोकबंद कर्मचारियों को अटैच करके काम लिया जा रहा है। सीएमएचओ कार्यालय में 17 कर्मचारियों को अटैच कर लिया गया है, जो अलग-अलग तरह की सेवाएं दे रहे हैं। चूंकि जिन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, उनकी दूसरी जगह पर अन्य कार्यों के लिए नियुक्ति की गई थी। अब चूंकि वहां पर कर्मचारी नहीं हैं, तो उनका कार्य भी प्रभावित हो रहा है। अटैचमेंट के फेर में कहीं फार्मासिस्ट गायब हो गया तो कहीं से ड्रेसर को अटैच कर लिए जाने से वहां पर घायलों की पट्टी करने वाला कोई नहीं है। अब जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के दफ्तर में ही कर्मचारी अटैच हैं, तो फिर दूसरी जगह क्या उम्मीद की जा सकती है।
इन्हें किया सीएमएचओ कार्यालय में अटैच
रजनीश शर्मा फार्मासिस्ट पोहरी पर स्टोर का प्रभार
बृजेंद्र परिहार एमपीडब्ल्यू सतनबाड़ा
साजिद खान वार्ड बॉय कोलारस
डॉ. रोहित भदकारिया मनपुरा पिछोर डीएचओ-3 बने हुए हैं
भरत शर्मा स्टोर कीपर पोहरी
कमल बाथम एलडीसी कमलागंज पीएचसी
विशाल शर्मा मलेरिया कार्यालय में पदस्थ हैं
पवन तिवारी टीबी हॉस्पीटल में पदस्थ हैं, लेकिन एकाउंटेंट का चार्ज है सीएमएचओ में
नीरज प्रजापति डाटा एंट्री ऑपरेटर सतनबाड़ा
कुलदीप पाल्या कोलारस सीएचसी में पदस्थ हैं,
बालेंदु रघुवंशी फार्मासिस्ट सतनबाड़ा
सोहन राजावत डाटा एंट्री ऑपरेटर सतनबाड़ा
जितेंद्र चंदवरिया पीएचसी कमलागंज से जवाहर कॉलोनी पीएचसी
शिवम गुप्ता सहायक गे्रड-3 सिविल सर्जन ऑफिस से सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ
राजेंद्र शर्मा सहायक ग्रेड-3 सीएमएचओ से ट्रेनिंग सेंटर एएनएम
विशाल शर्मा नर्सिंग में पदस्थ है, एकउंटेट का चार्ज
हितेश शर्मा ट्रेनिंग सेंटर से सीएमएचओ ऑफिस में है
सोमनाथ गौतम खरई फार्मासिस्ट से सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ किया
काम की आवश्यकता को देखते हुए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। हमसे पूर्व जो अटैचमेंट किए गए हैं, उन्हें मैं रिवाइज करूंगा, ताकि कहीं कोई व्यवस्था न बिगड़े। अभी हाल ही में कुछ डॉक्टरों का भी अटैचमेंट खत्म करके उन्हें मूल पदस्थी पर भेजा गया है।
डॉ. पवन जैन, सीएमएचओ शिवपुरी
Published on:
12 Feb 2022 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
