सावन के आखिरी दिन रक्षाबंधन की शाम से रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो भादौ के पहले दिन शुक्रवार की सुबह जमकर बरसी। वहीं दिन भर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने पूरा शहर तरबतर कर दिया। निचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पड़वा होने की वजह से बाजार बंद रहा तथा शासकीय स्वैच्छिक अवकाश होने से सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने घरों पर रुककर बारिश का लुत्फ उठाया। चूंकि भू-अभिलेख द्वारा सुबह 8 बजे तक की बारिश को शामिल किया जाता है, इसलिए अभी तक 755.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों को जोडऩे वाले विभागीय कर्मचारी का कहना है कि शुक्रवार को दिनभर से जो बारिश हो रही है, उसे देखकर लगता है कि भादौ के पहले दिन ही जिले की औसत सामान्य बारिश का आंकड़ा यानि 816.3 मिमी पार हो जाएगा। जबकि पिछले वर्ष अभी तक 677.9 मिमी बारिश हुई थी।