
होटल पर सब्जी बनवाने गए बटालियन के आरक्षक से मारपीट
होटल पर सब्जी बनवाने गए बटालियन के आरक्षक से मारपीट
तीन लोगों पर केस दर्ज, होटल संचालक को भी पीटा
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत मेडीकल कॉलेज के पास जगन होटल पर बीती रात होटल संचालक व उसके साथियों ने सब्जी बनवाने आए एसएएफ १८ वीं बटालियन के आरक्षक के साथ मामूली बात पर से मारपीट कर दी। बाद में मौके पर आए आरक्षक के साथियो ने भी होटल संचालक व उसके साथिया को पीटा। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर होटल संचालक व उसके साथियों पर केस दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर जांच जारी है। आरोपियों में मेडीकल कॉलेज में कार्यरत गार्ड भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक 18वीं बटालियन एसएएफ शिवपुरी में पदस्थ जवान वृंदावन (२५)पुत्र दयाराम प्रजापति बीती रात करीब १० बजे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी करने के बाद अपने घर जा रहा था। इस बीच उसने जगन होटल पर सब्जी बनवाने को दी और पैसे देने की बात पर से मामूली विवाद हो गया। विवाद पर से होटल संचालक ने अपने साथियों के साथ आरक्षक वृंदावन से मारपीट कर दी। घटना में आरक्षक को गंभीर चोटे आई है। हालांकि बाद में आरक्षक ने अपने साथियों को फोन कर दिया तो पास स्थित बटालियन से कुछ साथी आए तो उन्होने भी होटल संचालक व उसके साथियों की जमकर खैर खबर ली। बाद में मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर होटल संचालक सहित उसके साथी त्रिलोक सिंह पटेल जो कि मेडीकल कॉलेज में गार्ड है व बिल्ले कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सब्जी पकवाने के पैसे कम करने को लेकर विवाद हुआ था। होटल संचालक व गार्ड त्रिलोक को भी चोटे आई है और उन्होने भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनके आवेदन पर अभी पुलिस की जांच जारी है।
Published on:
12 Mar 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
