15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में उग रहे १४५ गांजे के पौधे पुलिस ने किए जप्त

खेत में उग रहे १४५ गांजे के पौधे पुलिस ने किए जप्तअज्ञात आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में उग रहे १४५ गांजे के पौधे पुलिस ने किए जप्त

खेत में उग रहे १४५ गांजे के पौधे पुलिस ने किए जप्त

खेत में उग रहे १४५ गांजे के पौधे पुलिस ने किए जप्त
अज्ञात आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस
शिवपुरी। जिले की नरवर पुलिस ने एक सूचना पर से बीती रात एक खेत में लगे १४५ गांजे के पेड़ जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी गुपचुप तरीके से यह गांजे की खेती कर रहा था।
टीआई नरवर आलोक भदौरिया को बीते रोज सूचना मिली कि ग्राम सुल्तानपुर में एक कुशवाह के खेत पर अवैध रूप से गांजे की खेती हो रही है। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो सुल्तानपुर में एक कुशवाह परिवार के खेत में गांजे के पेड़ लगे हुए थे। पुलिस ने खेत में से १४५ गांजे के पेड़ बरामद किए है। इनकी कीमत करीब ७० हजार रुपए आंकी गई है। टीआई आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि खेत किसी कुशवाह परिवार का है। अब खेत किसके नाम पर है। इसका अभी पता नही चल पाया है। हमने पटवारी से खेत से संबंधित दस्तावेज मांगे है। जिसके नाम पर खेत होगा, उसके खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज होगा। फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।