19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपीएस में ली मतदान की शपत, बच्चों ने निकाली रैली

यह ली शपथ:आज सुबह एसपीएस में स्टाफ व बच्चों ने जो शपथ ली, उसमें कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हम मतदान करके इस महापर्व में अपना योगदान देंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। पत्रिका के इस अभियान में हम भी सहभागी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एसपीएस में ली मतदान की शपत, बच्चों ने निकाली रैली

एसपीएस में ली मतदान की शपत, बच्चों ने निकाली रैली

एसपीएस में ली मतदान की शपत, बच्चों ने निकाली रैली
जागो जनमत
शिवपुरी। लोकतंत्र के पर्व में जब तक अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता नहीं होगी, तब तक राजनीति स्वस्थ नहीं होगी। इसके लिए जरूरी है कि मतदान करने में सभी लोग सहभागिता करेंगे, तभी देश की राजनीति में अच्छे लोग आ सकेंगे।
इसी उद्देश्य पर पत्रिका को जागो जनमत अभियान के तहत मंगलवार को शिवपुरी पब्लिक स्कूल में स्टाफ ने जहां मतदान करने की शपथ ली, वहीं बच्चों ने कहा कि हम अपने माता-पिता व परिजनों सहित पड़ौसियों को मतदान के लिए पे्ररित करेंगे। इस दौरान बच्चों ने मतदान करने के स्लोगन वाली तख्तियों को लेकर उन्होंने रैली निकाली। इस दौरान स्कूल संचालक अशोक ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
यह ली शपथ:
आज सुबह एसपीएस में स्टाफ व बच्चों ने जो शपथ ली, उसमें कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हम मतदान करके इस महापर्व में अपना योगदान देंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। पत्रिका के इस अभियान में हम भी सहभागी हैं।