17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया 19 लाख रुपए का गबन

सीएमओ ने पकड़ा फर्जीबाड़ा - नौकरी से हटाने के बाद दर्ज कराई पुलिस थाने में शिकायत

2 min read
Google source verification
नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया 19 लाख रुपए का गबन

नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया 19 लाख रुपए का गबन

करैरा-शिवपुरी। जिले के करैरा नगर परिषद कार्यालय में 19 लाख रुपए का फर्जीबाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर परिषद में संविदा पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटन ने पीएम आवास के नाम पर आने वाली राशि में से 19 लाख रुपए अपने मिलने वाले लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए और बाद में उन लोगों को कुछ हिस्सा देकर पूरा पैसा हजम कर लिया। मामला पकड़ में आने के बाद नगर परिषद सीएमओ ने ऑपरेटर को नौकरी से हटाते हुए रविवार को करैरा पुलिस थाने में उसके के खिलाफ 19 लाख रुपए का गबन करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सीएमओ ताराचंद धूलिया ने बताया कि उनके कार्यालय में जितेन्द्र पुत्र काशीराम गौड निवासी वार्ड नंबर 5 काजी मोहल्ला करैरा कई सालों से कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर संविदा नियुक्ति के तौर पर कार्यरत है। जितेन्द्र पीएम आवास की राशि डालने व अन्य कामों को करता है। उसके पास अन्य योजनाओं के भी काम है। जितेन्द्र के पास पीएएफम एस पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने के लिए चैंकर आइडी एवं मेकर आइडी व पासवर्ड मेरे पूर्व से भी कम्प्यूटर ऑपरेटर जीतेन्द्र गौड के पास रहते हैं। पीएम आवास की 26.50 लाख रुपए वितरित होा थी जिसमें से 19 लाख रुपए का अंतर सामने आया तो देखा गया कि ऑपरेटर ने गलत बैंक खातों में यह 19 लाख रुपए अवैध रूप से दूसरे खातों में ट्रांसफर किए है। जिन लोगों के खातो में पैसे डाले गए है, उनके से अधिकांश लोग ऑपरेटर के घर के आसपास ही निवास करते है।


इन लोगों के खातों में जमा किए पैसे
ऑपरेटर जितेन्द्र ने जिन लोगों के बैंक खातो में अवैध रूप से पैसे डाले है, उनमें फारूख खान के खातें में 50 हजार, सायरा बानो को 50 हजार, रफीक खान 50 हजार, राकेश डेढ़ लाख, राशिद खान डेढ़ लाख, बबली विश्वकर्मा 50 हजार, लक्ष्मी डेढ़ लाख, मुबारिक 50 हजार, फूलवती 50 हजार, रामा चौधरी डेढ़ लाख रुपए, जूबेदा बेगम 50 हजार, मनोज कुमार 50 हजार, शांति 50 हजार, वीरेन्द्र कुशवाह एक लाख, शाहिद खान 50 हजार, कलावती 50 हजार, लालाराम 50 हजार, खेमराज कोली 50 हजार, रज्जाक मोहम्मद 50 हजार, सादाब एक लाख रुपए, भगवानदास 50 हजार, रिषी सेन 50 हजार रुपए, मोहम्मद युसूफ खान एक लाख रुपए, धर्मेन्द्र एक लाख, विनीता 50 हजार व जहीर खान 50 हजार रुपए शामिल है।


यह बोले जिम्मेदार-
- दस्तावेजों में निरीक्षण के दौरान 19 लाख रुपए का फर्जीबाड़ा मैंने पकड़ा है। ऑपरेटर ने इस घटना को अंजाम दिया है। मैंने उसको नौकरी से निकालकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ताराचंद धूलिया, सीएमओ, नगर पंचायत करैरा।