शिवपुरी

अमर शहीद तात्या टोपे को कलेक्टर-एसपी ने दी पुष्पांजलि

ज्ञात रहे कि 1857 की क्रांति के वीर योद्धा अमर शहीद तात्या टोपे को शिवपुरी में ही फांसी दी गई थी। 18 अप्रैल का दिन उनका शहीदी दिवस के रूप में हर वर्ष प्रशासन द्वारा मनाया जाता था।

less than 1 minute read
Apr 18, 2020
अमर शहीद तात्या टोपे को कलेक्टर-एसपी ने दी पुष्पांजलि

शिवपुरी। स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा अमर शहीद तात्या टोपे के 18 अप्रैल को बलिदान दिवस पर लॉकडाउन के चलते अन्य कोई कार्यक्रम नहीं किए गए, लेकिन शनिवार सुबह कलेक्टर अनुग्रहा पी व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रतिमा पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं शिवपुरी के फ्रीडम फाईटर प्रेमनारायण नागर को यह अफसोस है कि वे इसमें शामिल नहीं हो सके।

ज्ञात रहे कि 1857 की क्रांति के वीर योद्धा अमर शहीद तात्या टोपे को शिवपुरी में ही फांसी दी गई थी। 18 अप्रैल का दिन उनका शहीदी दिवस के रूप में हर वर्ष प्रशासन द्वारा मनाया जाता था।

तात्या टोपे की प्रतिमा राजेश्वरी रोड पर स्थित है, जिसके पास मैदान में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हुआ करते थे। कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए एसपी व कलेक्टर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए स्वतंत्रता संग्रम में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया व न.पा सीएमओ केके पटेरिया भी मौजूद रहे।

लॉकडाउन के बाद करूंगा माल्यार्पण

शिवपुरी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पे्रमनारायण नागर उज्जैन में अपने बेटे के यहां थे और फिर लॉकडाउन के बाद वहां से निकल ही नहीं सके। इसलिए वे इस बार पुष्पांजलि में शामिल नहीं हो सके।

फ्रीडम फाईटर का कहना है कि मैं किसी भी वर्ष बलिदान दिवस पर नहीं चूका, लेकिन कोरोना के चलते इस बार वंचित रह गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलते ही मैं आऊंगा और तात्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करूंगा।

Published on:
18 Apr 2020 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर