शिवपुरी

सोशल मीडिया पर बिना हेमलेट के जा रहे आरक्षक का फोटो किया शेयर

सोशल मीडिया पर बिना हेमलेट के जा रहे आरक्षक का फोटो किया शेयरपोस्ट को आधार मानकर यातायात प्रभारी ने किया ऑनलाइन चालान

less than 1 minute read
सोशल मीडिया पर बिना हेमलेट के जा रहे आरक्षक का फोटो किया शेयर


सोशल मीडिया पर बिना हेमलेट के जा रहे आरक्षक का फोटो किया शेयर
पोस्ट को आधार मानकर यातायात प्रभारी ने किया ऑनलाइन चालान
शिवपुरी। जिले में चल रही हेलमेट मुहिम को लेकर एक शहरवासी ने गुरूद्वारे के पास रोड से बाइक पर सवार होकर बिना हेलमेट के जा रहे पुलिस आरक्षक को लेकर पोस्ट की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात प्रभारी ने उक्त आरक्षक पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक शहरवासी विशाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी कि हेलमेट अभियान सिर्फ गरीबों के लिए है, पुलिस के लिए यह नियम लागू नही होते। इस पोस्ट के वायरल होने की जानकारी यातायात प्रभारी रणवीर यादव को मिली तो उन्होने पोस्ट में दिख रही बाइक नंबर से जानकारी ली तो बाइक पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक बदन सिंह धाकड़ के नाम पर मिली। इस पर से ट्रेफिक प्रभारी यादव ने आरक्षक पर २५० रुपए का ऑनलाइन चालान किया है। प्रभारी का कहना है कि नियम सभी के लिए है। हमने कई पुलिसकर्मियों के चालान किए है।

Published on:
16 Oct 2022 01:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर