बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज चिन्हित किए गए।
शिवपुरी. जिले की बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज चिन्हित किए गए, जिसके चलते जिले में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा अब 191 तक पहुंच गया। बुधवार को मिले पॉजीटिव मरीजों में एचडीएफसी बैंक के जहां चार कर्मचारी पॉजीटिव आए, वहीं शहर की अन्य कॉलोनियों में भी मरीज मिले हैं। आज की रिपोर्ट में खनियांधाना व बैराड़ में एक-एक मरीज मिलने के अलावा शहर की महल कॉलोनी, सिद्धेश्वर कॉलोनी, राघवेंद्र नगर कॉलोनी में पाजीटिव मरीज चिन्हित किए गए। वहीं, शहर में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखते हुए अब लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए भीड़भाड़ से दूर रहते हुए यह समझना होगा कि अब वायरस इतना अधिक इफेक्टिव हो गया है कि कोई आपको छूकर भी संक्रमण दे जाएगा। क्योंकि बीते सोमवार को शहर में जो 19 पॉजीटिव मिले, वे सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से सिर्फ संपर्क में आए और उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। वहीं सीएमएचओ का भी कहना है कि अब हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि सामने वाला व्यक्ति संक्रमित है और उससे हमें बचना है। खास बात यह है कि सरकार ने भले ही न्यायालय व बैंक खुलवा दिए हों, लेकिन कोरोना ने इन पर भी ताले लगवा दिए।
हर शख्स को संक्रमित मानकर बचें
शिवपुरी सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है कि अब प्रत्येक व्यक्ति को यह मानना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति संक्रमित है और उससे हमें बचना है। मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही यदि आप बाहर से कहीं लौटकर आए हैं, तो सैंपल जांच जरूर करवाएं। इन हालातों के बीच किसी भी पार्टी या फंग्शन से बचने का प्रयास करेंं, क्योंकि सबसे अधिक खतरा भीड़ वाली जगह पर ही है।