16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करैरा एसडीएम सहित कोरोना के मिले 72 मरीज, संदिग्ध की मौत

शिवपुरी में करैरा एसडीएम समेत ७२ कोरोन पॉजीटिव मिले

2 min read
Google source verification
करैरा एसडीएम सहित कोरोना के मिले 72 मरीज, संदिग्ध की मौत

करैरा एसडीएम सहित कोरोना के मिले 72 मरीज, संदिग्ध की मौत

शिवपुरी. शिवपुरी जिले में शुक्रवार को आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में 72 नए संक्रमित मरीज चिन्हित हुए हैं। वहीं शहर के निचला बाजार में रहने वाले एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। मृतक का सैंपल जांच के लिए गुरुवार को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। चिन्हित हुए मरीजों में 49 तो सैपल रिपोर्ट में मिले हैं, जबकि 23 मरीज आज से शुरू हुई किट में चिन्हित किए गए। इस तरह आज कुल 72 नए मरीज चिन्हित हुए। आज आई रिपोर्ट में करैरा एसडीएम सहित शिवपुरी शहर व अंचल में 49 नए कोरोना मरीज चिन्हित हुए हैं। इनमें 2 करेरा, 3 नरवर, 4 कोलारस, 2 भड़ोता, 1 दिनारा, 2 बैराड़, 1 पारागढ़, 1 शिवशक्ति नगर, 1 पुरानी शिवपुरी, 1 खड़ीचा, 2 रन्नौद व 1 पोहरी में चिन्हित हुआ। इसी क्रम में ग्वालियर से आई जांच रिपोर्ट में 30 कोरोना पॉजिटिव चिन्हित ििकए गए। इनमें 1 जवाहर कॉलोनी, 1 ग्वालियर बायपास, 5 पुरानी शिवपुरी, 2 पोहरी सिरसौद, 1 अंबेडकर कॉलोनी, 1 गुरावल, 3 फतेहपुर, 1 झांसी तिराहा, 1 रेलवे स्टेशन कोलारस, 1 राजा की मुढ़ेरी, 1 दर्पण कॉलोनी, 1 पिछोर थाना, 3 शक्तिपुरम खुड़ा, 1 कलार बाग, 3 गायत्री कॉलोनी, 1 विवेकानंद कॉलोनी व 3 नया बस स्टैंड पोहरी रोड पर मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1330 तक पहुंंच गई। संदिग्ध की हुई मौत शहर के टेकरी बाजार राठौर मौहल्ला गली में रहने वाले एक युवक की आज दोपहर में मौत हो गई। उसमें भी कोराना जैसे लक्षण नजर आ रहे थे तथा उसके दूसरे भाई की भी तबियत खराब है। चूंकि मौत घर पर हुई, इसलिए काफी देर बाद उसके शव को लेने के पीपीई किट से लैस होकर कर्मचारी आए और उसके शव को पीएम हाउस मे ंरखवा दिया गया। मृतक का सैंपल गुरुवार को जांच के लिए गया था, लेकिन शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट नहीं आई। अब रिपोर्ट के लिए शनिवार तक का इंतजार करना पड़ेगा।