29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षदों ने नपा परिसर में भैंस के आगे बजाई बीन

गुस्साए पार्षदों ने भैंस के गले में लटकाई सीएमओ के नाम की तख्ती

2 min read
Google source verification
पार्षदों ने नपा परिसर में भैंस के आगे बजाई बीन

पार्षदों ने नपा परिसर में भैंस के आगे बजाई बीन

शिवपुरी. तीन दिन तक शहर में झाडू लगाने के बाद चौथे दिन सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया तथा नगरपालिका परिसर में भैंस के आगे बीन बजाई। इतना ही नहीं भैंस के गले में सीएमओ की तख्ती लटका कर उसे सडक़ से नगरपालिका तक लेकर पहुंचे। पार्षदों का आरोप है कि हमारे वार्डों में कोई काम नहीं हो रहा तथा वार्ड की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है और बार-बार मांग करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।


गौरतलब है कि वार्डों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति तथा स्ट्रीट लाइटों के अलावा पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने पिछले तीन दिन तक शहर के विभिन्न हिस्सों में झाडू लगाकर विरोध दर्ज कराया। झाडू लगाने के बाद भी जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तथा सीएमओ ने उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो सोमवार को उन्होंने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। पार्षदों ने भैंस के आगे बीन बजाने की कहावत को चरितार्थ करते हुए आज सुबह सडक़ से एक भैंस पकड़ी और उसके गले में सीएमओ लिखी हुई तख्ती लटकाई। फिर यह पार्षद भैंस को हांकते हुए नगरपालिका परिसर में पहुंचे और वहां पर भैंस के आगे जमकर बीन बजाई। इसके बाद नगरपालिका के विरोध में पार्षदों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष पार्षद शशि शर्मा, संजय गुप्ता, एमडी गुर्जर, आरिफ खान के अलावा लगभग एक दर्जन पार्षद मौजूद रहे।

नहींं हो रहा कोई काम
वार्ड में सफाई के लिए न तो कर्मचारी दिए जा रहे हैं और न ही अंधेरा दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जा रहीं। अध्यक्ष से लेकर सीएमओ तक से कई बार कह चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है। तीन दिन झाडू लगाने के बाद आज हमने भैंस के आगे बीन बजाई है।
शशि शर्मा, पार्षद व नेता प्रतिपक्ष नपा

पहले कैसे किए काम
जब परिषद का गठन नहीं हुआ था, उससे पहले सीएमओ ने कैसे लाखों रुपए के भुगतान कर दिए और अब 1 लाख रुपए के काम की फाइल भी अध्यक्ष के पास भेज रहे हैं। लाखों रुपए की स्ट्रीट लाइट खरीदी हो गई, फिर भी वार्डों में अंधेरा छाया हुआ है।
संजय गुप्ता, पार्षद वार्ड-4

बात करने के लिए बुलाएंगे सभी को
नगरपालिका पार्षदों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन व उनकी शिकायतों के लिए मैं सीएमओ, नपाध्यक्ष व पार्षदों को एक साथ बैठने के लिए बुलाऊंगा। उनके बीच आ रहे फेक्शन की वजह जानकार सामंजस्य बिठाने की कोशिश की जाएगी। स्वायत्ती संस्था है, फिर भी मुझे उम्मीद है कि मेरे बुलाने पर वो आएंगे। -अक्षय कुमार ङ्क्षसह, कलेक्टर

Story Loader