15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बम फैक्ट्री में विस्फोट, बुरी तरह झुलसे लोग, मची अफरा-तफरी

एक अवैध बम फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक विस्फोट हो जाने से अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है.

less than 1 minute read
Google source verification
visfot.jpg

शिवपुरी. प्रदेश में स्थित एक अवैध बम फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक विस्फोट हो जाने से अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही के कारण हादसों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी रोड स्थित गांव सिरसौद में रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे विस्फोट हो गया, बताया जा रहा है कि यहां आतिशबाजी बनाने का काम अवैध रूप से किया जाता है, इसी प्रकार का काम यहां स्थित कई मकानों में किया जाता है, इसलिए इस क्षेत्र में छोटी-छोटी कई अवैध आतिशबाजियों की फैैक्ट्रियां हैं। जहां कई महिला पुरुष दिन रात आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं।

आतिशबाजी बनाते समय हादसा
रविवार दोपहर के समय एक घर में कुछ लोग अवैधानिक रूप से आतिशबाजी बन रहे थे, उसी समय अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें आतिशबाजी बना रहे ३ लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल इस घटना में किसी की मौत की जानकारी नहीं आई है।

हादसों में पहले भी हो चुकी है मौत
आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट की घटना पहली बार नहीं हुई है, सिरसौद गांव सहित कई गांवों में आतिशबाजी बनाते समय हादसा होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इन पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है। इस कारण विस्फोट की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ेः रूद्राक्ष महोत्सव में मची भगदड़, कटघरे में खड़े हुए सीहोर एसपी-कलेक्टर, पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी उठे सवाल