
शिवपुरी. प्रदेश में स्थित एक अवैध बम फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक विस्फोट हो जाने से अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही के कारण हादसों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी रोड स्थित गांव सिरसौद में रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे विस्फोट हो गया, बताया जा रहा है कि यहां आतिशबाजी बनाने का काम अवैध रूप से किया जाता है, इसी प्रकार का काम यहां स्थित कई मकानों में किया जाता है, इसलिए इस क्षेत्र में छोटी-छोटी कई अवैध आतिशबाजियों की फैैक्ट्रियां हैं। जहां कई महिला पुरुष दिन रात आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं।
आतिशबाजी बनाते समय हादसा
रविवार दोपहर के समय एक घर में कुछ लोग अवैधानिक रूप से आतिशबाजी बन रहे थे, उसी समय अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें आतिशबाजी बना रहे ३ लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल इस घटना में किसी की मौत की जानकारी नहीं आई है।
हादसों में पहले भी हो चुकी है मौत
आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट की घटना पहली बार नहीं हुई है, सिरसौद गांव सहित कई गांवों में आतिशबाजी बनाते समय हादसा होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इन पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है। इस कारण विस्फोट की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
Published on:
19 Feb 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
