शिवपुरी

क्रेशर के गड्ढे में पड़ी मिली पांच दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस को इस बत का संदेह

पांच दिन से लापता युवक की लाश क्रेशर के गड्ढे में मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। परिवार को बुलाकर कराई पुष्टी। पोस्टमार्टम के लिए बदरवास अस्पताल पहुंचाया शव।

2 min read
क्रेशर के गड्ढे में पड़ी मिली पांच दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस को इस बत का संदेह

संजीव जाट की रिपोर्ट

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र लक्ष्मण परिहार विगत पांच दिन से घर से लापता था, जिसकी तलाश लगातर रिश्तेदारों द्वारा की जा रही थी, लेकिन गुरुवार को बदरवास थाना इलाके में स्थित धामंटूक ग्राम पंचायत के गरगटू ग्राम के पास क्रेशर संचालको ने काला पत्थर निकालने के लिए गड्ढे खोदे गए उक्त गड्ढे में ग्रामीणों ने देखा तो उसमें रामकृष्ण की लाश पड़ी मिली।


स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बदरवास पुलिस को दी। पुलिस पड़ताल के बाद मृतक की पहचान बदरवास के वार्ड नंबर-1 में रहने वाले रामकृष्ण परिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजन को दी, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की। फिलहाल, अब पुलिस मामले की हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है।


घर से पांच दिन पहले लापता हुआ था युवक

शहर के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले रामकृष्ण परिहारबीते पांच दिनों से लापता था। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन द्वारा बदरवास थाने में दर्ज कराई गई थी। साथ ही, पुलिस के साथ साथ परिजन भी युवक की तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन, आज क्रेशर के लिए पत्थर निकालने गई जेसीबी चालक की नजर जब नजदीक ही स्थित पानी भरे गड्ढे पर पड़ी तो उसमें शव पड़ा दिखा। िसके बाद वाहन चालक ने आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।


पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

बदरवास थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि, मामला सज्ञान में है हमारी पुलिस टीम तत्काल जानकारी लगते पहुंची और शव की शिनाख्त करने के लिए परिजन को जानकारी दी गई। परिजन द्वारा पुष्टि करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आदार पर ही मौते के कारणों का कुलासा होगा। उसी आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी। कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट एव जाच उपरांत की मामला किलियर हो सकेगा।

Published on:
27 Oct 2022 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर