8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय भांग की दुकान से चार किलो अवैध गांजा पकड़ा

दुकान पर गांजा बेच रहे दो लोगों को पकड़ा, संचालक फरार

2 min read
Google source verification
शासकीय भांग की दुकान से चार किलो अवैध गांजा पकड़ा

शासकीय भांग की दुकान से चार किलो अवैध गांजा पकड़ा

शिवपुरी . शहर की कोतवाली पुलिस ने पोहरी रोड स्थित नवीन बस स्टैंड पर शासकीय भांग ठेके की दुकान से 4 किलो गांजा पकडऩेे की कार्रवाई की। पुलिस ने इस दुकान पर गांजा बेचने वाले दो युवकों को पकडऩे के साथ ही दुकान संचालक को भी आरोपी बनाया, लेकिन वह फरार हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि आबकारी विभाग ने जिस व्यक्ति को भांग का ठेका दिया है, वो अभी तक एक दर्जन बार स्मैक की तस्करी में पकड़ा जा चुका है।


टीआई कोतवाली रोहित दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवीन बस स्टेंड के पास स्थित शासकीय ठेके भांग की दुकान पर अवैध गांजे की बिक्री हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यहां से दो युवकों दिनेश (50) पुत्र सरवन सोनी निवासी नमोनगर शिवपुरी व छुट्टन उर्फ संतोष (29) पुत्र गोपाल कुशवाह निवासी छत्री रोड को 4 किलो गांजे के साथ पकड़ लिया। बरामद गांजा 40 हजार रुपए कीमत का है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के साथ दुकान संचालक संदीप माहेश्वरी निवासी फिजिकल के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि शहर में जितनी भी शासकीय भांग की दुकानें है, उन सभी पर भांग से ज्यादा गांजे की बिक्री है और पुलिस को यह पता भी है। पहली बार यह कार्रवाई हुई है।


जिले का सबसे बड़ा स्मैक तस्कर है दुकान संचालक
अवैध रूप से नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। विभाग के जिम्मेदार तंद्रा में हैं, या फिर उनकी नशे के कारोबारियों से सांठगांठ है। यही वजह है कि आबकारी विभाग ने बस स्टैंड पर जिस संदीप माहेश्वरी को शासकीय भांग की दुकान का ठेका दिया है, वह जिले का सबसे बड़ा स्मैक तस्कर है। संदीप पर दर्जन भर स्मैक के केस कोर्ट में विचाराधीन है। विभाग ने ठेका देते समय यह भी नहीं देखा कि जिस व्यक्ति को वह एक साल के लिए दुकान का ठेका दे रहे है, उसकी पृष्ठभूमि क्या है?।


सूचना मिली थी कि भांग की दुकान पर गांजा बेचा जा रहा है। हमने दुकान से दो लोगों को 4 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। दुकान संचालक को भी आरोपी बनाया है। लाइसेंस निरस्त करने पत्र लिख रहे है।
रोहित दुबे, टीआई, कोतवाली


वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लाइसेंस के संबंध में आगे की कार्रवाई करेंगे। दुकान संचालक पर स्मैक बेचने के केस दर्ज हंै, इसके बारे में जानकारी नहीं है।
राहुल गुप्ता, उनि आबकारी विभाग