20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल मेँ अब गुड्डा गुर्जर गिरोह का आतंक, गोलीबारी कर इन बड़े कारोबारियों से मांगी इतनी बड़ी रकम

गोलीबारी कर फैलाई दहशत, बह्मारी के जंगल में गिरोह का मूवमेंट।

3 min read
Google source verification
चंबल मेँ अब गुड्डा गुर्जर गिरोह का आतंक, गोलीबारी कर इन बड़े कारोबारियों से मांगी इतनी बड़ी रकम

चंबल मेँ अब गुड्डा गुर्जर गिरोह का आतंक, गोलीबारी कर इन बड़े कारोबारियों से मांगी इतनी बड़ी रकम

शिवपुरी. जिले के बह्मारी थाना अंतर्गत डोंगरी खदान के पास सोमवार शाम अज्ञात दर्जन भर बदमाशों ने खदान कारोबारियों के पत्थरों से भरे वाहनों पर गोलीबारी करते हुए उनके टायर पंक्चर कर दिए। कारोबारियों से मारपीट कर बदमाशों ने पैसों की मांग की है। बदमाशों में मुरैना की एक गुड्डा गुर्जर गैंग का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों पर हत्या के प्रयास व धमकाने का मामला दर्ज किया है। वारदात के बाद मंगलवार को ग्वालियर आइजी व शिवपुरी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने जल्द से जल्द गिरोह के सदस्यों को पकडऩे के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कारोबारियों को आश्वास्त किया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बताया जाता है कि बदमाशों ने खदान संचालकों से 2-2 लाख तथा डोंगरी के ग्रामवासियों से 10 लाख रुपए महीने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब दर्जन भर हथियार बंद बदमाशों ने डोंगरी खदान के पास कुछ पत्थरों से भरे वाहनों को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने खदान कारोबारियों से मारपीट कर वाहनों पर बंदूकों से कई फायरिंग कर उनके टायर फोड़ दिए। बदमाशों में से एक ने अपना नाम वाला पत्र (जिसमें गुड्डा गुर्जर मुरैना लिखा हुआ था) ने कहा, अगर तुम लोगों को खदान चलानी है तो हर खदान का पैसा देना होगा, जो नहीं देगा उसे हम गोली मार देंगे। बताया जा रहा है कि गुड्डा पुराना बदमाश है और मुरैना पुलिस से उसके ऊपर इनाम भी है। घटना के बाद से सभी कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

छाती पर रखी बंदूक तो हो गई पैंट गीली
डोंगरी के जंगल में खदान कारोबार करने वाले बीरू राठौर की छाती पर डकैत गिरोह ने जब बंदूक रखी तो उसकी आगे से पेंट गीली हो गई। बंदूक छाती पर अड़ाकर डकैत ने वीरू को धमकी दी कि अब यदि खदान पर आए तो 50 हजार रुपए जेब में रखकर लाना, वरना यहां पर नजर नहीं आना। डकैतों की धमकी से भयभीत बीरू का कहना है कि मैं तो चार-पांच दिन तक देेख रहा हूंं, इस दौरान यदि पुलिस डकैतों को पकड़ लेती है तो ठीक, अन्यथा मैं 50 हजार रुपए लेकर ही खदान पर जाऊंगा।

किसी स्थानीय युवक की मिलीभगत की आशंका
सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले करीब १२ से १३ बदमाश थे, इनमें सभी ने अपने मुंह खोले हुए थे, जबकि एक बदमाश उनमें से मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। साथ ही वह बदमाश कुछ दूरी पर खड़ा था। घटना को लेकर डोंगरी सहित अन्य क्षेत्रों में दहशत है। वहीं, ऐसी भी चर्चा है कि कोई स्थानीय व्यक्ति इन बदमाशों के साथ मिला है, जो कि इस पूरे काम में इनके साथ है।

आइजी बोले- खदान व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि
घटना के बाद मामले की सूचना खदान कारोबारियों ने पुलिस को दी, जिस पर बह्मारी थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश मौके से जा चुके थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही खदान क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। मंगलवार को घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर आइजी अविनाश वर्मा व एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने थाना प्रभारी को आदेशित किया है कि वह किसी भी हालत में बदमाशों को पकड़े और व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान रखें।

गड़रिया गिरोह की तर्ज पर गुड्डा गिरोह
ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश भर में आतंक का पर्याय रहा रामबाबू-दयाराम गड़रिया गिरोह भी इसी तर्ज पर खदान वालों से वसूली करता था। गड़रिया गिरोह खदान पर पहुंचकर पहले तो वाहनों के टायर गोली मारकर फोड़ता था और फिर खदान कारोबारियों से मोटी रकम की मांग करता था। मुरैना के गुड्डा गुर्जर गिरोह ने भी गड़रिया की तर्ज पर ही डोंगरी के जंगल में एंट्री करके खदान कारोबारियों सहित गांव वालों से लाखों रुपए की वसूली की मांग की है। सोमवार शाम हुई इस घटना से स्थानीय लोगों व खदान कारोबारियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है, गिरोह के लोग कुछ भी कर सतके हैं। हालांकि, लोगों ने पुलिस पर भी भरोसा जताया है।