17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 साल छाती से चिपका रहा हाथ, ऑपरेशन से किया अलग

जिला अस्पताल में हुई पहली बार कॉन्टेक्चर रिलीज सर्जरी

2 min read
Google source verification
60 साल छाती से चिपका रहा हाथ, ऑपरेशन से किया अलग

60 साल छाती से चिपका रहा हाथ, ऑपरेशन से किया अलग

शिवपुरी. मदर्स डे पर रविवार को शिवपुरी जिला अस्पताल में एक 65 वर्षीय महिला की कॉन्टेक्चर रिलीज सर्जरी करके उसके हाथ को छाती से अलग किया। महिला को महज 5 साल की उम्र में एक हादसे के दौरान उसका हाथ छाती से चिपक कर रह गया था। आज मदर्स-डे पर महिला के बेटे ने जिला अस्पताल के डॉक्टर की मदद से अपनी मां को यह अनूठी सौगात दी।
कोलारस के लुकवासा कस्बे में रहने वाली 65 वर्षीय नफीसा बानो, 5 साल की उम्र में एक हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में वह बुरी तरह से न केवल झुलस गईं थीं, बल्कि उनका दाहिना हाथ छाती से चिपक गया था। उस समय सरकारी उपचार की इतनी वेहतर व्यावस्था नहीं थी तथा परिवार के पास भी इतने पैसे भी नहीं थे कि वह महानगरों के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर ऑपरेशन करा पाते। तंगी के चलते बुजुर्ग महिला ने अपने इस पीड़ा के साथ 60 साल गुजार दिए। दाहिना हाथ छाती से चिपक जाने के कारण दैनिक कार्यों में भी बेहद परेशानी झेलनी पड़ती थी।


नफीसा बानो के बेटे अली हसन ने बताया कि मैं ऐसे सरकारी डॉक्टर की तलाश में था, जो मेरी माँ का ऑपरेशन कर सके। कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. पंकज गुप्ता मेरी मां की पीड़ा से उन्हें निजात दिला सकते हैं। डॉ. पंकज गुप्ता से अली हसन ने मुलाकात की और अपनी मां के साथ हुए हादसे के बारे में बताया। डॉ. गुप्ता ने अली हसन की मां का नि:शुल्क ऑपरेशन जिला अस्पताल में करने का आश्वासन दिया था और आज ऑपरेशन किया गया।


60 साल की परेशानी से मिली निजात
अली हसन ने बताया कि शनिवार को अपनी मां को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां डॉ. पंकज गुप्ता ने आवश्यक टेस्ट कराने के बाद अपनी टीम में शामिल डॉ. शालू जौहरी, डॉ. आदित्य दीवान के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर उनके हाथ को छाती से अलग किया। मेरी माँ के सफल ऑपरेशन के बाद परिवार के सभी सदस्य खुश हैं। इधर डॉक्टर पंकज गुप्ता का दावा है कि जिला अस्पताल में यह सर्जरी पहली बार की गई है। उनके अनुसार महिला पूरी तरह से स्वस्थ है और अब वह जल्द ही अपने हाथ से अपनी रोजमर्रा के सभी काम कर सकेगी।