
आधार के लिए तडक़े पांच बजे से लग जाती है लाइन
शिवपुरी. आधार कार्ड बनाने का काम अब केवल पोस्ट ऑफिस में किया जा रहा है और इसके लिए हर दिन अलसुबह से शिवपुरी के कोतवाली रोड स्थित मुख्य डाकघर में सैकड़ों महिला-पुरुष इकट्ठे हो रहे हैं। लेकिन इनमें से महज12 महिला और 12 पुरुषों के ही आधार कार्ड बनाने की पर्चियां दी जा रही हैं, शेष निराश होकर लौट जाते हैं। शुक्रवार की सुबह भी यहां काफी भीड़ थी और कार्ड न बन पाने की वजह से निराश होकर लोग लौट गए।
शिवपुरी मुख्य डाकघर में इन दिनों आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसे बनवाने के लिए सुबह ५ बजे से लोग आना शुरू हो जाते हैं। लुकवासा से अपने दिव्यांग बेटे की पेंशन शुरू करवाने के लिए आधार कार्ड बनवाने आई अनीता ने बताया कि हम सुबह ५ बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन यहां पर बिना नंबर के आए लोगों को तो आधार कार्ड की पर्ची दे दी, लेकिन हमसे कहा कि कल फिर आना। बदरवास से आई मुल्लो का कहना था कि हम इतनी दूर से आते हैं और सुबह से लाइन में इसलिए लग गए, कि शायद हमारा नंबर पहले आ जाएगा, लेकिन यहां ऐसा हुआ नहीं। यह तो महज उदाहरण हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस से सुबह 8.45 बजे निराश होकर लौट रहे लोगों का कहना था कि आधार कार्ड की जरूरत जब हर काम में पड़ रही है तो पोस्ट ऑफिस को भी कार्ड बनाने वाली पर्चियों की संख्या बढ़ानी चाहिए, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। अनीता ने बताया कि मेरा आठ साल का दिव्यांग बेटा है, जिसका आधार कार्ड बनवाने के लिए मैं उसे गोद में लेकर आती हूं। मैं इतनी दूर से कितनी बार यहां चक्कर लगाने आऊं। जब तक आधार कार्ड नहीं बनेगा, तब तक बेटे की दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पाएगी।
आधार कार्ड का सर्वर दिन भर में 25 लोगों के ही कार्ड बना पाता है, इसलिए हम उतनी ही पर्चियां देते हैं, ताकि लोगों को बार-बार परेशान न होना पड़े। सुबह तो दूर, कुछ लोग तो रजाई लेकर रात भर से इंतजार करते हैं, क्योंकि दूसरी जगह पर आधार कार्ड नहीं बनाए जा रहे।
केके मिश्रा, पोस्ट मास्टर, मुख्य डाकघर शिवपुरी
Published on:
09 Feb 2019 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
