19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका स्टिंग में बड़ा खुलासा: शिवपुरी में चल रहा अवैध सट्टा कारोबार

1 के 90 रुपए करने के चक्कर में घनचक्कर हो रहे युवा।    

2 min read
Google source verification
पत्रिका स्टिंग में बड़ा खुलासा: शिवपुरी में चल रहा अवैध सट्टा कारोबार

पत्रिका स्टिंग में बड़ा खुलासा: शिवपुरी में चल रहा अवैध सट्टा कारोबार

शिवपुरी. शिवपुरी जिला मुख्यालय सहित अंचल भर में सट्टे का काला खेल आज से नहीं, बल्कि बरसों से चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में चोरी-छुपे चलने वाला यह खेल जिला मुख्यालय सहित अंचल में बेरोकटोक बकायदा काउंटर लगाकर खेला जा रहा है। इस काले कारोबार की जड़े शहर की हर गली से लेकर मोहल्ले तक फैल गई हैं। दिन का समय हो या अंधेरी रात, हर समय युवा अपनी मेहनत की कमाई 1 रुपए को 90 गुना करने में गंवा रहा है। ऐसा नहीं कि इन सटोरियों पर कार्रवाई करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, बल्कि सांठगांठ के चक्कर में सभी मौन हैं। जानकारी के मुताबिक सट्टे का यह गौरखधंधा पिछले कुछ सालों में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार चुका है। यह पूरा खेल एक चैन सिस्टम में चलता है, जिसमें कुछ बड़े सटोरिए अपने कुछ कर्मचारियों व एजेंटों के माध्यम से यह लाखों का खेल करवाते हैं। इसमें कई जगह तो इसके खुले काउंटर लगते हंै, जहां लोग आराम से जाकर अपनी सट्टे की पर्ची कटवाते हैं। इस दो नंबर के खेल में एक नंबर से ज्यादा इमानदारी बताई जाती है और सट्टे की पर्ची एक चैक की तरह से काम करती है, जब भी किसी का नंबर आ जाता है तो संबंधित को केवल वह पर्ची दिखाना होती है। पर्ची दिखाते ही तुरंत हजारों का भुगतान हो जाता है। एक अनुमान के मुताबिक शहर व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन 50 लाख रुपए से अधिक का सट्टा खिलाया जाता है। इस लाखों की कमाई में से एक बड़ी राशि कार्रवाई करने वालों पर सांठगांठ कर खर्च की जाती है। जब भी कार्रवाई की बात आती है तो पुलिस फोन लगाकर सटोरिए के किसी छोटे कर्मचारी को थाने बुलाकर उस पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेती है। हालांकि, पुलिस शहर के कई बड़े व नामचीन सटोरियों पर बहुत बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से यह कारोबार धड़ल्ले से चालू हो जाता है। सट्टे के साथ एक और खेल तितली पत्ता कमलागंज घोसीपुरा, कोलिया के मंदिर सहित अन्य स्थानो पर बड़े स्तर पर खिलाया जाता है। यहां युवा लखपति बनने के फेर में अपने हजारों बर्बाद करके चले जाते हैं।

तो होगी कार्रवाई...
ऐसा नहीं है कि खुले में सट्टे के काउंटर चल रहे हों। अगर आपके पास ऐसी कोई सूचना है तो आप मुझको बताएं। मैं उस पर कड़ी कार्रवाई करवाऊंगा।
राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी