18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपुरी के आईटीबीपी जवान का बिहार में निधन

फेफड़ों में संक्रमण के कारण हुई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
शिवपुरी के आईटीबीपी जवान का बिहार में निधन

शिवपुरी के आईटीबीपी जवान का बिहार में निधन

शिवपुर । देश की सेवा में तैनात शिवपुरी के 42 वर्षीय रोहित चौरसिया (आईटीबीपी में पदस्थ एसआई) का निधन बिहार के पूर्णिया में हो गया। रोहित के चाचा किशोरी चौरसिया ने बताया कि शनिवार की शाम फोन से रोहित के निधन की सूचना मिली थी। वह कुछ दिन से बीमार था और उसका उपचार बिहार पूर्णिया के अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पूर्व तबियत अधिक बिगडऩे पर रोहित को सिलीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की शाम उपचार के दौरान निधन हो गया। डॉक्टरों ने रोहित के फेफड़ों में अधिक इन्फेक्शन का होना बताया था। इधर सूचना मिलते ही रोहित के पिता राधाशरण अपने छोटे भाई व अन्य परिजन के साथ बिहार रवाना हो गए थे।

30 जून को मिली थी बिहार की पोङ्क्षस्टग
रोहित चौरसिया ने 2002 को आईटीबीपी ज्वाइन की थी। रोहित की शादी 2009 में हुई थी और वेे अपने पीछे एक 11 साल की बेटी और 4 साल का मासूम बेटा छोड़ गए हैं। रोहित आखरी बार मधुरई आईटीबीपी बेस से जून माह में अपने घर शिवपुरी आया था, इसके बाद उसे नई पोङ्क्षस्टग बिहार के पूर्णिया में मिली थी। छुट्टी खत्म होने के बाद रोहित ने 30 जून को आईटीबीपी हेड बेस ज्वाइन कर लिया था।

सोमवार सुबह आएगा पार्थिव शरीर
रोहित चौरसिया के चचेरे भाई मनीष शर्मा ने बताया कि बताया कि आज शाम तक भाई रोहित का पार्थिव शरीर सिलीगुड़ी से हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचेगा। इसके बाद आईटीबीपी के वाहन से पार्थिव शरीर को शिवपुरी लाया जाएगा। आईटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि एसआई का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर व राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।