31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

३५ लाख रुपए कीमत का १२०९ किलो डोंडा चूरा कोलारस पुलिस ने पकड़ा

३५ लाख रुपए कीमत का १२०९ किलो डोंडा चूरा कोलारस पुलिस ने पकड़ातुअर दाल की बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे अवैध नशीला पदार्थआरोपी ट्रक चालक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

2 min read
Google source verification
३५ लाख रुपए कीमत का १२०९ किलो डोंडा चूरा कोलारस पुलिस ने पकड़ा

३५ लाख रुपए कीमत का १२०९ किलो डोंडा चूरा कोलारस पुलिस ने पकड़ा


३५ लाख रुपए कीमत का १२०९ किलो डोंडा चूरा कोलारस पुलिस ने पकड़ा
तुअर दाल की बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे अवैध नशीला पदार्थ
आरोपी ट्रक चालक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
शिवपुरी। जिले की कोलारस थाना पुलिस ने रविवार की शाम एक सूचना पर से हाइवें पर तिवारी होटल के पास एक ट्रक को रोककर उसमें १२०९ किलो डोंडा चूरा पकडऩे की कार्रवाई की है। यह माल करीब ३५ लाख रुपए कीमत का है। जप्त माल इंदौर से चड़ीगढ़ ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि उनको बीते रोज सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ डोंडा चूरा जा रहा है। सूचना पर से एसपी सिंह ने कोलारस एसडीओपी विजय यादव व टीआई मनीष शर्मा से इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस पर से एक पुलिस टीम ने हाइवें पर चैंकिग शुरू कर दी। चैंकिग के दौरान पुलिस ने तिवारी होटल के पास एक ट्रक को रोका तो उसमें तुअर दाल की बोरी रखी थी। फिर पुलिस ने गहनता से जांच की तो दाल की बोरियों से छिपा हुआ डोंडा चूरा मिला। पुलिस ने ट्रक में से पूरा माल बाहर निकलवाया तो उसमें १२०९ किलो डोंडा चूरा मिला। इसकी कीमत करीब ३५ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक जगसीर (३६)पुत्र बलदेव सिंह रवीदास निवासी ककराला थाना मौवी जिला पटियाला पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह माल इंदौर से चड़ीगढ़ पंजाब ले जा रहा था। साथ ही चालक ने बताया कि ट्रक मालिक गुरमुख सिंह निवासी पटियाला ने उससे बोला था कि यह माल बदनावर का एक व्यक्ति आकर ले जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर ही केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को पुलिस रिमांड लिया है। आगे ट्रक मालिक सहित अन्य को भी आरोपी बनाया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में टीआई शर्मा के अलावा उनि हरीशंकर शर्मा, उनि अंकित उपाध्याय, सउनि शत्रुध्न सिंह भदौरिया, हवलदार भूपेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, नरेश दुबे, पुष्पेन्द्र रावत व मनोज गौतम आदि की भूमिका रही।

Story Loader