२ लाख रुपए कीमत की २९ पेटी अवैध शराब के साथ पकड़े दो बदमाशलूट, डकैती व अवैध शराब के कई मामले पहले से है दर्ज
२ लाख रुपए कीमत की २९ पेटी अवैध शराब के साथ पकड़े दो बदमाश
लूट, डकैती व अवैध शराब के कई मामले पहले से है दर्ज
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर रोड स्थित कठमई तिराहे के पास से दो शातिर बदमाशों को २ लाख रुपए कीमत की २९ पेटी अवैध शराब के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक टीआई कोतवाली विनय यादव को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि ग्वालियर रोड पर कठमई के पास दो बदमाश अवैध शराब झाडिय़ो के पीछे रखे हुए है। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दोनो बदमाशों चांद पारदी गुना व जॉनी पारदी निवासी सतनवाड़ा ठेह को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से २९ पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है। यह शराब करीब २ लाख रुपए कीमत की है। कार्रवाई को अंजाम देने में टीआई यादव के अलावा उनि अभिमन्यू, हवलदार नरेश यादव, आरक्षक भूपेन्द्र यादव, भोले राजावत, अजय शर्मा, देवेन्द्र व अजीत कुशवाह की विशेष भूमिका रही। टीआई यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर है और इन पर लूट, डकैती से लेकर अवैध शराब के ८ से अधिक केस दर्ज है। बरामद शराब के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।