6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ‘मोहन के राज’ में कांग्रेस कार्यालय पर चला बुल्डोजर, 30 साल से था अवैध कब्जा

Bulldozer Action In Shivpuri : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई। शिवपुरी में कांग्रेस पार्टी के कार्यलय पर बुलडोजर चला दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bulldozer_action_mp.jpg

मध्यप्रदेश में शायद पहली बार ऐसा मामला देखने को मिला होगा,जहां किसी पार्टी के कार्यलय पर बुल्डोजर चला है। शिवपुरी जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया है। प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस दिया था, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अवैध निर्माण की शिकायत बीजेपी के स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा की गई थी। जिसपर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया।

नोटिस देकर हुई कार्रवाई
शिवपुरी जिला प्रशासन ने नोटिस देकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।तहसीलदार कैलाश मालवीय ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया था। इसी दौरान कब्जे वाली जगह पर बुलडोजर चला और कुछ ही देर में अतिक्रमण हटा दिया गया। अतिक्रमण के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से रोड़ पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

30 सालों से पिछोर पर कांग्रेस का था कब्जा
पिछोर विधानसभा कांग्रेस के कब्जे वाली सीट है। यहां पर कांग्रेस का 30 सालों से कब्जा था, लेकिन केपी सिंह ने इसबार शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछोर विधानसभा से कांग्रेस ने अरविंद लोधी को उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने प्रीतम लोधी को प्रत्याशी घोषित किया था। चुवाव नतीजे आने का बाद कांग्रेस का 30 सालों से अभेद किला ढह गया।जिसके बाद अब कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।