
शहर में नहंीं हैं डस्टबिन, कहां फेंके कचरा..?,शहर में नहंीं हैं डस्टबिन, कहां फेंके कचरा..?
शहर में नहंीं हैं डस्टबिन, कहां फेंके कचरा..?
नपा का बड़ा बजट डस्टबिन के नाम पर खर्च, धरातल से गायब
दुकानदारों को भी दिए थे निर्देश, नहीं हो रहा कहीं पालन
शिवपुरी। डस्टबिन यानि ऐसा कचरे का डिब्बा जो सार्वजनिक स्थलों व बाजार में लगाया जाता है, ताकि वहां से निकलने वाले लोग किसी भी तरह कचरा उसमें डाल सकें। इन डिब्बों को लगाने में नगरपालिका ने एक बड़ा बजट भी खर्च कर दिया, लेकिन धरातल से वो डस्टबिन गायब हैं। शिवपुरी के वो लोग जो इंदौर व अन्य महानगरो में निवास करते हैं, वो जब शहर में आते हैं तो उन्हें पॉप्स या अन्य किसी खाने-पीने के खाली रैपर को फेंकने के लिए जगह नहीं मिलती।
नगरपालिका शिवपुरी की पुरानी परिषद के समय तथा दो साल के प्रशासनिक कार्यकाल में स्वच्छ भारत के नाम पर डस्टबिन की दो बार थोक में खरीदी करके लगभग 40 लाख रुपए का बजट ठिकाने लगाया गया। पहले प्लास्टिक के तथा बाद में लोहे के डस्टबिन भी लगाए गए तथा उन्हें लगाए जाने का ठेका भी अलग से नोटशीट चलाकर दिया गया। यानि डस्टबिन खरीदी तथा उन्हें लगाने में ही नगरपालिका ने लगभग 50 लाख रुपए का बजट ठिकाने लगा दिया, लेकिन आज बाजार में ढूंढे से डस्टबिन नहीं मिल रहे।
यह बोले इंदौर सहित महानगरों में रहने वाले लोग
हम हाथ में रैपर लेकर घूमते रहे: सेंड्रा
मैं अभी इंदौर में रहती हूं और वहां पर स्वच्छता के प्रति आमजन भी जागरुक है। वहां कुछ खाते-पीते हैं तो खाली रैपर डस्टबिन में डालते हैं। मैं शिवपुरी आई तो पॉप्स का रैपर लेकर पूरा बाजार घूम लिया, लेकिन कहीं डस्टबिन नहीं मिला तो घर की कचरा बाल्टी में डाला।
सेंड्रा, शिवपुरी हाल निवास इंदौर
हम कार में ही रखे रहे कचरा: दिलीप
हम परिवार सहित शिवपुरी के पर्यटन स्थल घूमने आए तो बाजार भी घूमा। इस दौरान हमें हाईवे की सडक़ से लेकर बाजार में कहीं भी डस्टबिन नजर नहीं आया। जिसके चलते हमारे बच्चे अपने खाली रैपर का कचरा कार में ही रखते रहे।
दिलीप सिंह, निवासी ग्वालियर
कलेक्टर भी दे चुके हैं दुकानदारों को हिदायत
बीते दो माह पूर्व कलेक्टर ने भी बाजार में घूमकर जब हालात देखे तो दुकानदारों को हिदायत दी थी कि अपनी दुकान के पास डस्टबिन रखें, ताकि कोई भी कचरा बाजार में सडक़ पर न फेंका जाए। कलेक्टर के इस फरमान का असर कुछ दुकानदारों पर हुआ और उन्होंने दुकान के बाहर कचरा बाल्टी रख ली है, जबकि अधिकांश दुकानदारों ने ध्यान ही नहीं दिया।
बोले सीएमओ: जल्द करवा रहे व्यवस्था
यह बात सही हे कि शिवपुरी शहर के बाजार में डस्टबिन नहीं हैं। हमने दो सौ डस्टबिन का टेंडर किया है और जल्द ही टेंडर लेने वाली कंपनी डस्टबिन शहर में जगह-जगह लगवाएगी। इस बार लोहे के डस्टबिन लगवा रहे हैं।
केशव सगर, सीएमओ नपा शिवपुरी
Published on:
04 Jul 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
