
नाली के नाम पर 20 दिन से घरों के सामने सड़क खोदकर छोड़ी, लोग गिरते-उठते पहुंच रहे अपने घर
वार्ड 38 में रहने वाले लोग परेशान, नहीं हो रही सुनवाई
नाली के नाम पर 20 दिन से घरों के सामने सड़क खोदकर छोड़ी, लोग गिरते-उठते पहुंच रहे अपने घर
शिवपुरी. शहर के वार्ड 38 में सड़क किनारे नाली बनाने के फेर में घरों के सामने खुदाई करके छोड़ दिया गया है। इससे न केवल लोगों को अपने घर तक जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है, बल्कि कई घरों के नल कनेक्शन भी टूट जाने से पानी भी फैल रहा है। स्थानीय रहवासी गिरते-उठते अपने घरों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन नाली का काम कब शुरू होगा, उन्हें इस समस्या से कब राहत मिलेगी, यह बताने के लिए न तो ठेकेदार फोन उठा रहा और न ही पार्षद कोई जवाब दे रहा।
शहर में टीबी टॉवर के नीचे स्थित आधा दर्जन कॉलोनियों के लिए जाने वाली सड़क के दोनों ओर नाली बनाने के लिए 20 दिन पहले ठेकेदार के कर्मचारियों ने खुदाई कर दी और कुछ दिन यहां गड्ढे खोदकर यूं ही छोड़ दिया गया। चूंकि खुदाई घर के दरवाजे पर ही की है, इसलिए लोगों को संभलकर निकलना पड़ रहा है, तो वहीं पत्थर पटिया लगाकर लोग अपने दुपहिया वाहन बमुश्किल अंदर ले जा पा रहे हैं।
चेंबर ने रोका काम
हमने नाली निर्माण के लिए खुदाई शुरू कर दी थी, लेकिन वहां पर एक परिवार का सीवर का चेंबर आ जाने की वजह से काम रोकना पड़ा है। उन्हें समय दिया गया था, जो सोमवार को खत्म हो रहा है। अब हम ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे तथा जल्दी ही काम शुरू कर देंगे।
शैलेष मंगल, ठेकेदार
आ रही है कुछ परेशानी
नाली का निर्माण करवाना शुरू किया तो कुछ लोगों के चेंबर आ रहे थे, जिसके चलते काम रोकना पड़ा था। मैंने इंजीनियर सहित ठेकेदार से भी इस संबंध में बात की है, हम जल्दी ही काम शुरू करवाकर लोगों की इस समस्या को दूर कर देंगे।
वेदांश सविता, पार्षद वार्ड 38
स्थानीय रहवासियों को यह हो रही परेशानी
टीबी टॉवर के नीचे सड़क किनारे रहने वाले अशोक शर्मा, अशोक जैन, बबलू गुप्ता, मनोज गोस्वामी, भानू प्रकाश ने बताया कि हमारे घरों के दरवाजे पर ही सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसके चलते हमें परेशानी झेलनी पड़ रही है। पटिया रखकर हम दुपहिया वाहन घर के अंदर ले जाते समय कई बार लड़खड़ा कर गिर जाते हैं और चोटिल तक हो जाते हैं। वहीं अब ठेकेदार ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
Published on:
10 Apr 2023 02:17 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
