जल संकट से परेशान वार्ड 36 के लोगों ने लगाए नारे दीदी तुमसे बैर नहीं, सीएमओ तेरी खैर नहीं इंटेकवैल में मोटर पंप खराब होने की वजह से 3 दिन से ठप है सिंध की सप्लाई
जल संकट से परेशान वार्ड 36 के लोगों ने लगाए नारे
दीदी तुमसे बैर नहीं, सीएमओ तेरी खैर नहीं
इंटेकवैल में मोटर पंप खराब होने की वजह से 3 दिन से ठप है सिंध की सप्लाई
शिवपुरी. दीदी तुमसे बैर नहीं, सीएमओ तेरी खैर नहीं, जैसे नारे शुक्रवार की दोपहर नगरपालिका परिसर में वार्ड 36 के लोगों ने लगाए। नारेबाजी लोग इसलिए कर रहे थे, क्योंकि उनके वार्ड में पानी नहीं आ रहा। इसकी वजह मड़ीखेड़ा डैम पर स्थित इंटेकवैैल के दो पंप खराब हो जाने की वजह से शहर में पानी की सप्लाई ठप होना है।
शिवपुरी शहर में ढाई लाख की आबादी को पानी के लिए सिंध की सप्लाई का सहारा है। बीते तीन दिन पूर्व मड़ीखेड़ा डैम पर स्थित इंटेकवैल पर लगीं दो मोटरों में से एक मोटर खराब हो जाने की वजह से शहर में होने वाली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके चलते शहर में गंभीर जलसंकट गहरा गया। सर्दियों के मौसम में भी लोग पानी के लिए खाली कट्टी लेकर यहां-वहां भटकते फिर रहे हैं। एक तरफ जहां शहर में जनता पानी के लिए परेशान है, वहीं नगरपालिका के पास महज छह टैंकर हैं, जो शहर के 39 वार्डों के लिए अपर्याप्त हैं। जबकि इनमें से कुछ टैंकर अधिकारियों के बंगलों पर भी नियमित खाली होने जाते हैं।
पार्षद ने गिनाईं वार्ड की समस्याएं
वार्ड 36 के पार्षद एमडी गुर्जर के साथ आई भीड़ ने शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे नगरपालिका में जाकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पार्षद ने नपा सीएमओ को वार्ड की समस्याओं का आवेदन दिया। पार्षद ने बताया कि हमारे वार्ड में पिछले दस दिन से पानी नहीं आ रहा, जबकि वार्ड में गरीब जनता निवास करती है, जो इतनी सक्षम नहीं है कि वो टैंकर खरीद सके। वार्ड में सफाई कर्मचारी भी नहीं आते, जिसके चलते चौतरफा गंदगी बिखरी पड़ी है। पार्षद ने कहा कि अगर हमारे वार्ड की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो अभी मैं इतने लोग लेकर आया हूं, फिर एक हजार लोग यहां आएंगे। सीएमओ ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
एक मात्र बोर पर बढ़ा लोड
नगरपालिका के टैंकर पहले भदैया कुंड पर बनाए गए हाईड्रेंट से भी भरे जाते थे, लेकिन उन्हें बंद कर देने के बाद ग्वालियर बायपास से सिंध जलावर्धन के हाइड्रेंट से टैंकर भरे जाने लगे थे। अब जबकि सिंध की सप्लाई ठप हो गई, तो फिर पुराने बस स्टैंड पर स्थित एकमात्र बोर पर ही नपा के टैकर लाइन लगाकर खड़े रहे। यह टैंकर भी शहर के वार्डों में पानी देने की बजाय नपा के जिम्मेदारों के खास लोगों के घरों पर ही खाली हुए।
जल्द आ जाएगा पानी
इंटेकवैल पर मोटर खराब हो जाने की वजह से सप्लाई रुक गई थी। उसे दुरुस्त करवा दिया है और शाम तक मोटर भी चालू हो जाएगी। जल्दी ही शहर में सिंध की सप्लाई आ जाएगी।
सचिन चौहान, एई नपा शिवपुरी