31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल के सामने वाला बटन दबाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने ली आपत्ति

कांग्रेस ने कहा, फोटो खींचने वाले मतदाता पर हो कार्रवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
कमल के सामने वाला बटन दबाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने ली आपत्ति

कमल के सामने वाला बटन दबाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने ली आपत्ति

शिवपुरी. शिवपुरी जिले के करैरा और पोहरी विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है। कहीं धीमी गति से मतदान चल रहा है तो कही वोट डालने को लेकर मतदाताओं में उत्साह है। वहीं, जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में मतदाता मतदान करते समय ईवीएम मशीन का बटन दबाते समय अपने मोबाइल से फोटो कैप्चर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जो निर्वाचन आयोग के नियमों की अवहेलना है। ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर से आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, करैरा विधानसभा सीट के एक मतदाता ने पोलिंग बूथ पर ईवीएम का बटन दबाते वक्त मोबाइल से फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस फोटो में वह कमल (भाजपा) के सामने वाला बटन दबाता नजर आ रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही करैरा के कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशी ने आपत्ति ली और जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अफसरों से शिकायत की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पोलिंग बूथ पर बैठे निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही से मतदाता ईवीएम मशीन में कमल के निशान के आगे बटन दबाने का फोटो कैप्चर कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ भी नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई होना चाहिए।

Story Loader