18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दबोचे चोर, सात चोरियों का किया खुलासा

गोदाम से चोरी साढ़े चार लाख रुपए कीमत का गेहं व सरसों बरामद

2 min read
Google source verification
पुलिस ने दबोचे चोर, सात चोरियों का किया खुलासा

पुलिस ने दबोचे चोर, सात चोरियों का किया खुलासा

शिवपुरी. जिले में जिस तरह से सिलसिलेवार चोरियों की वारदात हुईं, पुलिस ने भी उसी अंदाज में एक साथ 7 चोरियों का खुलासा करते हुए न केवल चोरों को दबोच लिया, बल्कि उनके कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद किया है। इनमें शहर में पांच चोरियों के अलावा कोलारस की दो चोरियां शामिल हैं।
साढ़े चार लाख की फसल बरामद: 11 सितंबर को एबी रोड कोलारस निवासी ऋषभ कुमार जैन ने कोलारस थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि मेरे कुम्हरौआ स्थित गोदाम के ताले तोडक़र चोर 248 कट्टे गेहूं के तथा 84 बोरी सरसों, जिसकी कुल कीमत 4.50 लाख रुपए है, चोरी कर ले गए। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एडीशनल एसपी गजेंद्र कंवर व एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा ने एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली तो संदेही आरोपी किशन पुत्र भरोसीलाल कुशवाह, रवि एवं राजू पुत्रगण पप्पू उर्फ श्रीकिशन कुशवाह निवासीगण कोलारस को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपियों ने गोदाम से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 139 कट्टे गेहूं एवं 75 बोरी सरसों (कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए) बरामद कर लिया।
शहर से पांच चोरी की स्वीकार
बीते दिनों शिवपुरी शहर में हुई पांच चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को कोतवाली थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर राजकुमार पुत्र हलकू चिड़ार निवासी संतोषी माता मंदिर के पास शिवपुरी को पुराने रेल्वे स्टेशन के पास से एक 315 बोर के देशी कट्टे मय जिंदा राउंड के गिरफ्तार किया। जब आरोपी से से पूछताछ की गई तो इसने अपने अन्य दो साथियों के साथ 30 अगस्त को गुड्डू खंडेलवाल, 7 सितंबर की रात आरक्षक राजकमल के घर व इसी रात को जिला कोषालय शिवपुरी में चोरी के प्रयास एवं गुना नाके पास से हुई सबमर्सिबल पम्पों की हुई चोरी व उद्योग विभाग के पास कोर्ट रोड शिवपुरी के पास गुमटी में हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी राजकुमार व हेमन्त पुत्र शिवचरण जाटव निवासी कालीमाता मंदिर के पास को गिरफ्तार कर विभिन्न घटनाओं में चोरी गया माल कीमती करीब 6 5000 रुपए का बरामद किया गया। अन्य माल भी इन दोनों तथा एक फरार साथीसे बरामद किया जाना है।
जेवर चुराने वाली महिलाएं दबोची
17 सितंबर को सदर बाजार सर्राफा कोलारस में स्थित देवेंद्र कुमार जैन की सोने की दुकान से 3 अज्ञात महिलाएं सोने के टॉप्स से भरी डिब्बी चुरा ले गई थीं। इस डिब्बी में 30 टॉप्स थे, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोरी करने वाली महिलाएं नजर आ रहीं थीं। दुकानदार देवेंद्र जैन ने सीसीटीवी फुटेज सहित चोरी की रिपोर्ट कोलारस थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों महिलाओं की पतारसी कर उन्हें चिह्नित किया तो पता चला कि यह महिलाएं ग्वालियर की रहने वालीं हैं। पुलिस टीम इन महिलाओं को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिलाओं में से अनीता पत्नी जसवंत जाटव निवासी किलागेट घासमंडी ग्वालियर के कब्जे से 10 जोड़े सोने के टॉप्स (कीमत 75000 रूपए) एवं आरोपी महिला बबीता पत्नी संजीव जाटव निवासी रेलवे क्रॉसिंग के पास चौहान गन हाउस के पीछे फूलबाग ग्वालियर के कब्जे से 10 जोड़ी सोने के टॉप्स (कीमत 75000 रूपए) कुल मशरुका डेढ़ लाख का माल बरामद किया है।