15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीओपी के मोबाइल से सोशल साइट पर डाला अश्लील वीडियो

ग्रुप पर वीडियो वायरल होते ही शहर में चर्चाओं का दौर शुरू

2 min read
Google source verification
Wattspe group, porn video, sdop, post, lost mobile, , shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी। एसडीओपी जीडी शर्मा के मोबाइल नंबर से वाट्सएप ग्रुप में बुधवार की रात एक अश्लील वीडियो डालने का मामला सामने आया है। वीडियो डालते ही शहर में लोगों ने तरह-तरह की चर्चा करना शुरू कर दी हैं। हालांकि इस मामले में एसडीओपी शर्मा का कहना है कि वह अभी किसी काम से बाहर गए हुए हैं और उनका मोबाइल मंगलवार को कहीं गिर गया था। उसके बाद से मोबाइल बंद आ रहा था । यह अश्लील वीडियो ग्रुप में किसने और कैसे डाल दिया उनको पता नहीं। उधर वाट्सएप पर वीडियो के डलते ही शहरवासियों ने तरह-तरह की चर्चा करना शुरू कर दी है। यह बता दें कि इसी तरह की घटना एसडीएम शिवपुरी के साथ भी हो चुकी है। हालांकि एसडीएम वाले मामले में एक शिक्षक ने एसडीएम का अश्लील फोटो एक व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला था और एसडीएम ने इस मामले मे शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करा दी थी। इस घटना से शहर में लोगों ने तरह-तरह की चर्चा करना शुरू कर दी है।
मामी से भांजे ने किया दुष्कर्म
शिवपुरी। नरवर के ग्राम मायारामपुरा किशनपुर में रहने वाले एक युवक गजेन्द्र(२४) पुत्र रामकिशन कुशवाह ने रिश्ते में लगने वाली 30 साल की मामी के साथ दुष्कर्म कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी मामी को 15 जनवरी 2016 को अपने साथ भोपाल ले गया था और इसके बाद से दोनों अभी तक भोपाल रहे। बाद में इस मामले में मामी ने भांजे के खिलाफ भोपाल के कमलानगर थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस को नरवर थाने भेज दिया। नरवर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि ऐसी चर्चा है कि दोनों इतने महीनों से राजी-राजी भोपाल में रह रहे थे, लेकिन फिर न जाने किस बात पर यह मामला दर्ज हुआ।
किशोरी से छेड़छाड़, मामला दर्ज
शिवपुरी। करैरा कस्बे में फूटा तालाब के पास बीते रोज एक युवक सतेन्द्र पुत्र हरनाम सिंह कुशवाह निवासी मडोरीपुरा ने बगेधरी दरवाजा के पास रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ बुरी नीयत सेे छेड़छाड़ कर दी। घटना के बाद पीडि़ता ने परिजन व पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर लिया है।