17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों के सामने कंट्रोल दुकान से जनता ने लूटा राशन

70 क्विंटल गेहूं व चावल ले गए लोग, रोकने की बजाय वीडियो बनाते रहे जिम्मेदार

less than 1 minute read
Google source verification
अधिकारियों के सामने कंट्रोल दुकान से जनता ने लूटा राशन

अधिकारियों के सामने कंट्रोल दुकान से जनता ने लूटा राशन

शिवपुरी. जिले के बदरवास स्थित ग्राम बारई में राशन वितरण न होने की शिकायत पर मौके पर गए खाद्य आपूर्ति अधिकारी, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने ही उग्र ग्रामीण कंट्रोल दुकान से 70 क्विंटल गेहूं व चावल लूटकर चलते बने। खास बात यह रही कि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इन लोगों को रोका नहीं बल्कि अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। आखिर में अधिकारी पूरे मामले को एक-दूसरे पर टालते नजर आए।


जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर ग्राम बारई में राशन की दुकान पर दो माह का राशन वितरण कराने के लिए खाद्य आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी, आरआई प्रहलाद परिहार एवं हल्का पटवारी नीरज दांगी की देखरेख में राशन वितरण किया जाना था। ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली तो ग्रामीण राशन की दुकान पर टूट पड़े ओर देखते ही देखते गेहूं के कट्टे करीब 70 क्विंटल व 17 क्विंटल चावल अधिकारियों के सामने ही लूटकर ले गए। अधिकारी भी केवल तमाशबीन बनकर पूरा घटनाक्रम देखते हुए उसका वीडियो बनाते रहे। बताया जा रहा है कि बारई की दुकान हमेशा विवादों में रहती है। यहां पर कई सालों से समय पर राशन ग्रामीणों को वितरित नहीं किया जाता। सेल्समैन पर कई बार आरोप लगने के साथ ही शिकायत भी हो चुकी है। बताया जा रहा ह कि आज भी अधिकारी दो माह से राशन न वितरित होने की शिकायत पर गए थे।

प्रतिवेदन बना लिया है
हम सभी तो राशन वितरित कराने ही बारई गए थे। अब ग्रामीण राशन को लूटकर ले गए। हमने पूरे मामले में पंचनामा बनाकर प्रतिवेदन बना लिया है। यह प्रतिवेदन एसडीएम साहब को देंगे, उसके बाद एसडीएम साहब के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नरेश मांझी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी बदरवास