शिवपुरी

45 सीटर बस में भरे थे 117 यात्री, एक की मौत, कई घायल, मची चीख-पुकार

महज 45 सीटर बस में 117 यात्री भर रखे थे, ऊपर से बस भी तेज रफ्तार से चल रही थी.

2 min read
45 सीटर बस में भरे थे 117 यात्री, अलसुबह ट्रक से हुई भिड़ंत, मची चीख-पुकार

संजीव जाट की रिपोर्ट

शिवपुरी. मध्यप्रदेश में शनिवार अलसुबह एक सड़क हादसा हो गया है, हैरानी की बात तो यह है कि महज 45 सीटर बस में 117 यात्री भर रखे थे, ऊपर से बस भी तेज रफ्तार से चल रही थी, ऐसे में अनियंत्रित होकर बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी, इससे बस के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं अचानक हुई दुर्घटना से चीख पुकार मच गई. हादसे में घायल युवक नितिन गोस्वामी (18) निवासी उन्नाव यूपी की मौत हो गई है, हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही बदरवास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।


शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में ग्राम एनवारा व बूड़ाडोंगर के बीच शनिवार की अलसुबह 5 बजे कानपुर से सूरत जा रही यात्री बस ने हाईवे पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। 45 सीटर यात्री बस में 117 सवारी भरी हुईं थीं। इस हादसे में बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया।


घायलों में धर्म सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 28 वर्ष निबासी ग्राम नीलाम पुर जिला कानपुर देहात, आकाश पुत्र भगवान सिंह 22 वर्ष निबासी ग्राम नीलाम पुर जिला कानपुर देहात, भानसिंह पुत्र नबाव सिंह उम्र 48 वर्ष, राजेश कुमार पुत्र मोती लाल निबासी ग्राम मूढ़ेरी जिला कानपुर, चेतराम पुत्र देवशंकर पाल उम्र 18 वर्ष खगरा महोवा यूपी, मजहर पुत्र इज्ममल उम्र 18 वर्ष आजाद नगर जिला जालौन यूपी संदीप पुत्र रामशेवर राजपुर उम्र 17 बरीगवा जिला उन्नाव यूपी, राजेश कुमार पुत्र मोती लाल नायक उम्र 50 वर्ष ग्राम मूढ़ेरी जिला कानपुर शामिल हैं। बस इतनीं तेज रफ्तार में थी कि, वो ट्रक को लगभग 20 फीट तक साथ मे खींच ले गई। घायल यात्री विमलचंद ने बताया कि बस के ड्राइवर ने अलसुबह शिवपुरी ने शराब पी ली थी और वो बहुत तेज रफ्तार में बस चला रहा था। यात्रियों को सुबह दूसरी यात्री बस से आगे रवाना किया। घायलों का बदरवास व जिलां असप्ताल में इलाज चल रहा है।

Updated on:
12 Nov 2022 02:18 pm
Published on:
12 Nov 2022 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर