18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करबला-भदैया कुंड के पास नजर आया तेंदुआ

करबला-भदैया कुंड के पास नजर आया तेंदुआबाइक सवार युवकों को देख जंगल में समाया

2 min read
Google source verification
करबला-भदैया कुंड के पास नजर आया तेंदुआ

करबला-भदैया कुंड के पास नजर आया तेंदुआ

करबला-भदैया कुंड के पास नजर आया तेंदुआ
बाइक सवार युवकों को देख जंगल में समाया
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में टाइगर आने से पहले तेदुओं ने शहर की ओर रुख करना शुरू कर दिया। शुक्रवार की शाम को करबला व भदैया कुंड के पास सडक़ पार करता हुआ तेंदुआ, बाइक सवार युवकों को नजर आया। एकाएक सडक़ पर तेदुआ देख युवकों ने अपनी बाइक पीछे कर लीं तथा भदैया कुंड एवं करबला की तरफ जा रहे लोगों को चेताया भी कि यहां तेदुआ है, लेकिन लोगों ने अधिक ध्यान नहीं दिया।
तेंदुआ देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी छत्री निवासी सूरज सिंह वैश्य ने बताया कि हम छह दोस्त आज शाम लगभग 6 बजे तीन बाइकों पर सवार होकर मुक्तिधाम से करबला की ओर जाने वाली सीसी रोड से जा रहे थे, तभी हमें सडक़ पर खड़ा तेंदुआ नजर आया। बीच रोड पर दिनदहाड़े तेंदुआ देख बाइक सवार युवकों के पैर ब्रेक से हटे नहीं। लगभग 50 फीट की दूरी पर तेंदुआ देखकर यह युवक पीछे की तरफ आए, लेकिन तेंदुआ बांयी ओर के जंगल में चला गया। चूंकि जिस तरफ तेंदुआ गया है, वहां मंदिर आदि हैं, जहां पर लोगों की आवाजाही रहती है। इतना ही नहीं वहां से थोड़ी ही दूर पर भदैया कुंड भी है। सूरज ने बताया कि तेंदुआ देखने के बाद हम लोगों ने करबला व भदैया कुंड की तरफ जा रहे लोगों से कहा भी कि यहां पर तेंदुआ है, जो अभी कुछ देर पहले हमने देखा, लेकिन लोगों ने अधिक ध्यान नहीं दिया। आमजन को चेताने के लिए सूरज ने अपनी एफबी पर भी यह चेतावनी डाली, ताकि लोग किसी अनहोनी का शिकार न हो जाएं।
हवाई पट्टी के पास भी आ चुका है तेंदुआ
लगभग दस दिन पूर्व झांसी रोड हवाई पट्टी के पास भी तेंदुआ न केवल देखा गया था, बल्कि बाजाघर के पास स्थित मंदिर के नजदीक एक बछड़े का शिकार भी किया था। इससे यह तो तय है कि तेंदुआ अब शहरी क्षेत्र की ओर रुख करने लगे हैं और वे शिकार की तलाश में यहां आ रहे हैं, जो वहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी हैं।
रिहायशी इलाकों में शिकार का शौकीन होता है तेंदुआ
नेशनल पार्क के असि. डायरेक्टर ने बताया कि टाइगर जहां रिहायशी इलाकों को आधी रात के बाद ही क्रॉस करता है, वहीं तेंदुआ दिनदहाड़े रिहायशी एरिया में शिकार करने का शौकीन होता है। वो पालतू मवेशी व कुत्ते आदि का शिकार करता है।
बोले रेंजर: लगवाएंगे चेतावनी बोर्ड
चूंकि वो पूरा एरिया नेशनल पार्क क्षेत्र का ही है, इसलिए हिंसक वन्यजीव वहां आते-जाते रहते हैं। हम नेशनल पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में तेंदुओं की चहलकदमी की बात करके करबला व भदैया कुंड एरिया में चेतावनी बोर्ड लगवाएंगे।
गोपाल जाटव, शिवपुरी रेंजर