7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! पूर्व सीएम शिवराजसिंह का भी मिल चुका समर्थन

shivpuri map विशेष रूप से भौगोलिक रूप से बड़े जिलों को बांटने की मांग की जा रही है।

2 min read
Google source verification
shivpuri map

shivpuri map

मध्यप्रदेश में संभागों, जिलों, तहसीलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा गठित परिसीमन आयोग अपने काम में जुटा है। परिसीमन आयोग को कई जिलों, तहसीलों के लिए प्रस्ताव भी दिए जा चुके हैं। इस बीच
प्रदेश में कई जगहों पर नए जिले बनाने की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है। विशेष रूप से भौगोलिक रूप से बड़े जिलों को बांटने की मांग की जा रही है। इनमें प्रदेश का शिवपुरी जिला भी शामिल है जिसमें पिछोर और खनियाधाना को जिला बनाने की मांग की जा रही है। पिछोर को जिला बनाने के लिए राज्य के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान भी सहमति जता चुके थे जबकि खनियाधाना को जिला बनाने के लिए बाकायदा जिला बनाओ संघर्ष समिति विभिन्न गतिविधियां करने में लगी है।

शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा को जिला बनाने की मांग दो दशक से भी ज्यादा पुरानी है। इसके लिए सन 2003 से मांग की जा रही है। खास बात यह है कि राज्य में इस दौरान अधिकांश समय सत्ता में रही बीजेपी के अधिकांश नेता भी पिछोर को जिला बनाने पर सहमत हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी के स्कूलों में हुई 10 दिन की छुट्टी, बढ़ गया शीत कालीन अवकाश

यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर

पिछोर को जिला बनाने के संबंध में प्रदेश के पिछले दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी नेता कई बार सार्वजनिक घोषणा कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी आम सभा में पिछोर को जिला बनाने की मांग पर सहमति जताई थी। लेकिन इसके बाद भी पिछोर को अब तक जिले का दर्जा नहीं मिल सका है।

खनियाधाना को भी जिला बनाने की मांग
पिछोर के साथ ही खनियाधाना को भी जिला बनाने की मांग उठ रही है। खनियाधाना के लोग बताते हैं कि यहां से जिला मुख्यालय शिवपुरी की दूरी 100 किलोमीटर है। हर छोटे बड़े काम के लिए लोगों को इतनी दूर जाना पड़ता है। कई बार जब एक दिन में काम पूरा नहीं होता तो लोगों को रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर रात गुजारनी पड़ती है।

इन परेशानियों को दूर करने के लिए खनियाधाना को जिला बनाने के लिए लोग लामबंद हो गए हैं। टेकरी सरकार मंदिर प्रांगड़ में खनियाधाना को जिला बनाए जाने के लिए विशाल बैठक बुलाई गई थी जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए थे। इसके बाद से जिला घोषणा के लिए विधिवत आंदोलन प्रारंभ किया गया।

खनियाधाना शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी तहसील है,सबसे बड़ी जनपद पंचायत,सबसे बड़ा जनसंख्या वाला शहर भी है। यह जिले का सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला शहर भी है। खनियांधाना को जिला बनाने के लिए प्रबुद्ध नागरिक ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। खनिया धाना जिला बनाओ संघर्ष अभियान चलाया जा रहा है।

खनियाधाना को जिला बनाने की मांग को लेकर हाल ही में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के बेटे राकेश लोधी, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल के साथ खासी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

खनियाधाना को जिला बनाने की मांग को लेकर साढ़े 3 किलोमीटर की मेराथन दौड़ में करीब 100 युवाओं ने हिस्सा लिया। ये सभी युवा खनियाधाना को जिला बनाने की मांग की टीशर्ट पहनकर दौड़े थे।

शिवपुरी ज़िला- एक नजर में
614 पंचायतें
1,459 गांव
1,409 राजस्व गांव
133 निर्जन गांव
15 वन गांव
क्षेत्रफल- 10,278 वर्ग किमी
जनसंख्या- 1,725,818 (2011)