साली को बना दिया मां

सिरसौद थानांतर्गत ग्राम गधाई में एक युवती का उसके जीजा ने कई दिनों तक दैहिक शोषण किया। युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई और जब उसकी तबियत बिगड़ी और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि उसे छह माह का गर्भ है।

less than 1 minute read
Apr 09, 2016
Physical abuse
शिवपुरी।
सिरसौद थानांतर्गत ग्राम गधाई में एक युवती का उसके जीजा ने कई दिनों तक दैहिक शोषण किया। युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई और जब उसकी तबियत बिगड़ी और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि उसे छह माह का गर्भ है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार सईसपुरा निवासी एक 18 वर्षीय युवती अक्टूबर माह में ग्राम गधाई निवासी अपनी बहन के घर उसकी मदद करने की मंशा से गई थी। युवती कुछ दिन तक वहां रूकी इस दौरान युवती के जीजा धर्मेन्द्र ने उसका दैहिक शोषण किया। युवती ने सामाजिक मर्यादाओं के चलते यह बात किसी को नहीं बताई। युवती वापस घर लौट आई, पीडि़ता ने घर लौट कर भी यह बात किसी को नहीं बताई। हालत बिगडऩे पर युवती की मां जब उसे अस्पताल लेकर आई तो मामला का खुलासा हो गया।


...और अस्पताल से भाग गई पीडि़ता

मामले में कार्रवाई के संबंध में जब कोतवाली थाना प्रभारी टीआई संजय मिश्रा से बात की गई तो, उनका कहना था कि हमें अस्पताल से उक्त सूचना मिली थी। जब हम पीडि़ता के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंचे तो वह हमें वहां नहीं मिली। युवती अस्पताल से बाथरूम करने के बहाने भाग गई। हमने उसे काफी देर तक तलाशा परंतु वह लौट कर नहीं आई।


Published on:
09 Apr 2016 05:31 am
Also Read
View All

अगली खबर