पीडि़त के साथ दुरव्यवहार न करते हुए तत्काल करें सुनवाई-एसपीक्राइम बैठक में एसपी ने ली अपराधों की समीक्षा, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश
पीडि़त के साथ दुरव्यवहार न करते हुए तत्काल करें सुनवाई-एसपी
क्राइम बैठक में एसपी ने ली अपराधों की समीक्षा, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश
शिवपुरी। पुलिस थाने में कोई भी पीडि़त आए, उसके साथ कभी भी दुरव्यवहार न हो, बल्कि उसकी समस्या पर तत्काल कार्रवाई कर उसे संतुष्ट करे। यह हर थाना प्रभारी की प्राथमिकता होनी चाहिए। यह बात एसपी रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम बैठक के दौरान अपने अधिनस्थों से कही। इस मौके पर एएसपी प्रवीण भूरिया व सभी अनुविभाग के एसडीओपी मौजूद रहे।
बैठक में सबसे पहले एसपी सिंह ने सभी थाना प्रभारियों से परिचय लिया और थानावार उपलब्धियों व आगामी लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली। एसपी सिंह ने सभी से कहा कि सभी थाना प्रभारी थाने के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने एवं प्रतिस्पर्धा करते हुये अच्छे से अच्छा काम करे। थाना परिसर में पौधे लगाए और पानी की व्यवस्था भी रखे। थानों पर दिन एवं रात्रि में ड्यूटी अफसर थाने पर मौजूद रहे एवं ड्यूटी ऑफिसर का मोबाइल नंबर थाने की दीवार पर चस्पा किया जाए। थाने पर प्राप्त होने बाली छोटी.छोटी शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करें, ताकि आने वाले समय में कोई बड़ी घटना न हो।
बॉक्स-
जुआ, सट्टा व माफियाओं पर करे कार्रवाई
एसपी ने सभी को सख्त आदेश दिए है कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ व सट्टा न चले। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा शासकीय भूमि पर कब्जा, राशन माफिया, ड्रग्स आदि इन सभी पर प्रभावी कार्रवाई करें। महिला संबंधी मामलो में तुरंत कार्रवाई करे। इसके अलावा जो भी गंभीर मामले है, उनमें जांच कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों मेंं कोई कोताही नही बरती जाए।