सिलेंडर फटने की अफवाह से वार्ड में मची भगदड़, जिला अस्पताल की घटना, नवजात की मौत
शिवपुरी. शिवपुरी में जिला अस्पताल मेें भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जबकि एक नवजात की आक्सीजन के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में सिलेंडर फटने की अफवाह से वार्ड में भगदड़ मची. इस घटना में नवजात की मौत के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल के शिशु वार्ड में रविवार रात ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर के उचटने से एंबुलेंस चालक और महिला गार्ड समेत कुछ लोग घायल हो गए। इस बीच अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की अफवाह फैल गई जिससे भगदड़ मच गई। इसी दौरान ऑक्सीजन न मिलने से 32 दिन का नवजात छोटू पिता रमेश आदिवासी की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन मामले को छिपाने में जुट गया है।
बच्चे को एंबुलेंस में ले जाने ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर को चालू करने की कोशिश - बताया जा रहा है कि रात 8 बजे शिशु आइसीयू में भर्ती एक बच्चे को ग्वालियर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। बच्चे को एंबुलेंस में ले जाने ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर को चालू करने की कोशिश चालक ने की तो फ्लो मीटर का ढक्कन उचटकर ड्राइवर के सिर पर लगा। वह घायल हो गया।
पता कर रहे कहां, क्या गलती हुई: प्रभारी
जख्मी ड्राइवर के शोर मचाने से भगदड़ मची और इसी बीच बीच बैराड़ देवपुर में रमेश के बेटे को ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने कहा- हम पता कर रहे हैं कि कहां, क्या गलती हो गई।