दो भाइयों व भाभी को बताया मौत का जिम्मेदार, पुलिस ने मर्ग कायम कर की जांच शुरू
दिनारा/शिवपुरी. जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम डामरौन में रहने वाले व दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक ने गुरुवार की दोपहर अपने खेत पर सिरसी के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले होमगार्ड सैनिक ने सुसाइड नोट के रूप में अपने हाथ व पैर पर दो भाइयों व एक भाभी का नाम लिखकर उनको अपनी मौत का कारण बताया है। वहीं होमगार्ड सैनिक फेंफड़ों की बीमारी से परेशान बताया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम डामरौन निवासी कमलेश (53) पुत्र सालिगराम शर्मा पिछले कई साल से दिनारा थाने पर ही होमगार्ड सैनिक के रूप में पदस्थ था। गुरुवार की दोपहर कमलेश ने अपने खेत पर लगे एक सिरसी के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमलेश ने मरने से पहले अपने हाथों व पैरों पर अपने दो भाइयों उमाचरण व रामबाबू सहित उमाचरण की पत्नी रामदेवी का नाम सुसाइड नोट बतौर लिखकर गया है। उसने इन लोगों को अपनी मौत का कारण बताया है।
मामले की सूचना के बाद दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड सैनिक का अपने भाइयों से जमीन को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। मृतक कमलेश की बेटी ने भी छह साल पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी थी और अब उसकी मौत के बाद पत्नी व बेटा परिवार में हैं।
मर्ग कायम कर जांच में लिया है
सैनिक अपने हाथों व पैरों पर दो भाइयों व भाभी का नाम लिखकर उनको मौत का दोषी बताकर गया है। हमने मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद बयानों के आधार पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
रामराजा तिवारी, थाना प्रभारी, दिनारा