मैं रात को सो रही थी तभी लाल साड़ी में एक चुडै़ल आई और मेरे बेटों को उठा ले गई। मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी। जब बाद में देखा तो मेरा एक बेटा पानी के हौद में मृत पड़ा है, जबकि दूसरा वहीं जमीन पर लेटा था। यह कहना है उस मां का जिसका सात दिन का मासूम सोमवार सुबह उसके घर के ही हौद में मृत मिला। हालांकि पुलिस इस कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है और पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। क्योंकि हौद में मिले बच्चे का पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। जिससे आशंका लगाई जा रही है बालक की मौत किसी जहरीले कीड़े के काटने से हुई है।