13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल साड़ी में आई चुड़ैल और ले गई मेरे बेटे को

संदिग्ध हालात में 7 दिन के मासूम की मौत परिजन मासूम की मौत पर डाल रहे पर्दा सुना रहे अंधविश्वास से भरी कहानी

2 min read
Google source verification

image

monu sahu

May 02, 2016

shivpuri

shivpuri

अमोला-शिवपुरी
मैं रात को सो रही थी तभी लाल साड़ी में एक चुडै़ल आई और मेरे बेटों को उठा ले गई। मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी। जब बाद में देखा तो मेरा एक बेटा पानी के हौद में मृत पड़ा है, जबकि दूसरा वहीं जमीन पर लेटा था। यह कहना है उस मां का जिसका सात दिन का मासूम सोमवार सुबह उसके घर के ही हौद में मृत मिला। हालांकि पुलिस इस कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है और पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। क्योंकि हौद में मिले बच्चे का पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। जिससे आशंका लगाई जा रही है बालक की मौत किसी जहरीले कीड़े के काटने से हुई है।

करैरा के आदर्श ग्राम सिरसौद निवासी एक ७ दिन के मासूम का शव सोमवार सुबह घर की हौद में पड़ा मिला। शव नीला पड़ चुका है और पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत की घटना पूरे गांव में चर्चाका विषय बनी हुईहै।

जानकारी के मुताबिक सिरसौद निवासी चंदा पत्नी अर्जुन लोधी ने 7 दिन पूर्व दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। चंदा ने अपने दोनों बच्चों का नाम लव और कुश रखा था। आज सुबह लव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में बनी होद में पड़ा मिला। बच्चे की मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गईऔर ग्रामीणो ने पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर अमोला थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पीएम कराकर मर्गकायम कर लिया है। पुलिस की मानें तो परिजन बच्चें की मौत पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है और प्राथमिक रूप से चंदा ने पुलिस को जो बयान दिए हैउस पर पुलिस तो क्या कोई भी विश्वास नही करेंगा। चंदा ने बताया कि जब वह रात को सो रही थी तभी एक महिला आई और उसके दोनों बच्चों को ले गई और वह कुछ नहीं कर सकी। सुबह एक बच्चा लव होद में मृत हालत में मिला जबकि कुश पास में ही जमींन पर लेटा था। पुलिस ने इस कहानी को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं दूसरे बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लाया गया है। पुलिस को प्रथम दृष्टया लग रहा हैकि किसी जहरीले कीड़े के काटने से बच्चें की मौत हुई है जिससे उसका पूरा शरीर नीला हो गया है। हांलाकि अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी और पीएम रिपोर्टव परिजनो से पूछताछ के बाद ही हकीकत सामने आएगी।


वर्जन

मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। परिजन तो अजीब-गरीब बयान दे रहे है।फिलहाल बच्चें के शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद ही स्थिति सामने आ पाएगी।

देवेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी, अमोला शिवपुरी