
मिठाई खरीदने पर दुकानदार ने 50 रुपए कम नहीं किए तो की दुकान से
शिवपुरीञ्चपत्रिका. शहर की कोतवाली पुलिस ने पाम पार्क के पास से बीती रात चार बदमाशों को डकैती की साजिश करते हुए दबोचने की कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए है। इन बदमाशों ने ही कुछ दिन पूर्व पुलिस सहायता केन्द्र के पास प्रेम स्वीट््स म की दुकान में चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि दुकानदार ने मिठाई खरीदने पर 50 रुपए कम नहीं किए थे, इसलिए हमने दुकान में चोरी की। पुलिस ने इनके पास से चोरी गए रुपए में से 12 हजार बरामद किए है।
एसपी अमन ङ्क्षसह राठौड़ ने मीडिया को बताया कि बीती रात एक सूचना पर टीआई कोतवाली रोहित दुबे को पाम पार्क के पास डकैती की साजिश रच रहे बदमाशों को पकडऩे के निर्देश दिए थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार बदमाशों सचिन (40)पुत्र प्रेम ङ्क्षसह गोहर निवासी नई बस्ती तिकोनिया मुरार ग्वालियर, विजय नामदेव निवासी करोंदी कॉलोनी शिवपुरी, गोलू जाटव निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर व फारूक खान निवासी कमलागंज शिवपुरी को पकड़ लिया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का देशी कट्टा व कारतूस, लोहे की सब्बलिया व अन्य हथियार जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ही 5 अप्रेल की अलसुबह पुलिस सहायता केन्द्र के पास स्थित प्रेम स्वीट््स पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरो के पास से चोरी गए 30 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए बरामद किए है।
इसलिए की दुकान में चोरी
आरोपी सचिन व अन्य घटना से एक दिन पूर्व प्रेम स्वीट््स पर मिठाई लेने गए थे और मिठाई लेते समय इन लोगों के पास 50 रुपए कम पड़ गए थे। इन्होंने दुकानदार से 50 रुपए कम करने की बोला,लेकिन जब दुकानदार ने पैसे कम नहीं किए तो उन्होंने दुकान में चोरी करने की ठान ली और घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने बताया कि उनके निशाने पर शहर के दो बैंक भी थे।
भोपाल से सचिन कर चुका एक करोड़ की घडिय़ां चोरी
आरोपी सचिन गोहर पर कुल 57 मामले चोरी व डकैती के दर्ज हंै। कई मामलों में वह फरार था और 20 हजार का इनामी है। सचिन कुछ साल पूर्व भोपाल में एक बड़ी दुकान से एक करोड़ की महंगी घडिय़ां भी चोरी कर चुका है। साथ ही कई अन्य बड़ी चोरी की वारदातों में भी सचिन संलिप्त रह चुका है।
Published on:
09 Apr 2024 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
