18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े आठ करोड़ से संवरेगी थीम रोड: आकर्षक लाइटिंग लगेगी, चार्ज करने बनेगा मेडिकल कॉलेज के पास सोलर सिस्टम

जल्द शुरू होगा काम, गुजरात की कंपनी करेगी सौंदर्यीकरण का कार्य  

2 min read
Google source verification
साढ़े आठ करोड़ से संवरेगी थीम रोड: आकर्षक लाइटिंग लगेगी, चार्ज करने बनेगा मेडिकल कॉलेज के पास सोलर सिस्टम

साढ़े आठ करोड़ से संवरेगी थीम रोड: आकर्षक लाइटिंग लगेगी, चार्ज करने बनेगा मेडिकल कॉलेज के पास सोलर सिस्टम

शिवपुरी. शहर के मध्य स्थित थीम रोड का 8.50 करोड़ से सौंदर्यीकरण होगा। इस बजट से थीम रोड पर न केवल आकर्षक लाइङ्क्षटग लगेगी, बल्कि मेडिकल कॉलेज के सामने सोलर स्टेशन बनाया जाएगा। सौंदर्यीकरण कार्य का टेंडर हो गया है तथा यह काम गुजरात की कंपनी ने लिया है। जल्द ही थीम रोड को संवारने का काम शुरू कियाजाएगा।


शिवपुरी शहर की थीम रोड के सौंदर्यीकरण में साढ़े आठ करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसमें थीम रोड पर जगह-जगह नियोन लाइट लगाई जाएगी, जो देखने में आकर्षक नजर आती है। इन लाइटों के अलावा थीम रोड पर पांच सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां पर लोग अपने फोटो आदि ले सकेंगे। इसके अलावा थीम रोड पर जेन्ट्री पोल लगाए जाएंगे, जो शिवपुरी शहर को महानगर का स्वरूप देंगे। इन सभी लाइटों को रोशन करने के लिए मेडिकल कॉलेज के सामने खाली जगह पर सोलर स्टेशन बनाया जाएगा, जहां बनने वाली लाइट से ही थीम रोड की स्ट्रीट लाइटें जगमग होंगी।


दो करोड़ हो चुके हैं पहले खर्च
ज्ञात रहे कि थीम रोड बनने के बाद उसके सौंदर्यीकरण के 2 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें दो जगह सेल्फी प्वाइंट लगाने के अलावा आधे-अधूरे एरिया में डिवाइडर के बीच पेड़-पौधे भी लगाए गए। जिनमें से कुछ पौधे तो सूखकर बेकार ही हो चुके हैँ।


अलग नजर आएगी थीम रोड
शहर के मध्य बनी थीम रोड का जब सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाएगा, तो वो शहर में न केवल अलग नजर आएगी, बल्कि यहां से निकलने में लोगों को अलग सुखद की अनुभूति होगी। चूंकि अक्सर बिजली की कटौती होती रहती है, इसलिए सोलर स्टेशन से लगातार बिजली मिलेगी।
लगाई जाएगी स्टेच्यू
शहर के मध्य बनी 13 किमी की थीम रोड के बीच में ग्वालियर बायपास नाके पर स्टेच्यू भी लगाई जाएगी। वो स्टेच्यू किसकी होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। यानि थीम रोड को आकर्षक स्वरूप देने के साथ ही बायपास चौराहे भी रौनकदार बनाए जाएंगे। सौंदर्यीकरण करने वाली कंपनी ने कुछ फोटोग्राफ भी नपा को दिए हैं, जिसमें काम करने के बाद सड$क कैसी नजर आएगी, वो बताया है।


हो चुके हैं टेंडर
थीम रोड के सौंदर्यीकरण का काम गुजरात की कंपनी ने लिया है। हमने वर्क ऑर्डर भी दे दिया है, जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। इसमें नियोन लाइट, पांच सेल्फी प्वाइंट, ग्वालियर बायपास पर स्टेच्यू, जेनेट्री पोल लगाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के सामने सोलर स्टेशन भी बनाया जाएगा।
सचिन चौहान, एई नपा शिवपुरी