3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछोर-शिवपुरी मार्ग पर 7 घंटे रहा चक्काजाम

अवैध संबंधों के चलते युवत की हत्या के विरोध में सडक़ पर उतरे परिजन व ग्रामीण  

2 min read
Google source verification
पिछोर-शिवपुरी मार्ग पर 7 घंटे रहा चक्काजाम

पिछोर-शिवपुरी मार्ग पर 7 घंटे रहा चक्काजाम

शिवपुरी. जिले के पिछोर-शिवपुरी रोड पर भौंती थाने के सामने एवं पारौंच नदी की पुलिया के पास अवैध संबंधों के चलते की गई पोलिंग एजेंट की हत्या के विरोध में सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सडक़ जाम होते ही दोनों तरफ वाहनों की दो से तीन किमी लंबी लाइन लग गई, तथा इस रोड से निकलने वाले लोग परेशान होते रहे। चक्काजाम करने वालों ने आरोपियों के मकान तोडऩे से लेकर नाम बढ़ाने की मांग रखी। शाम चार बजे तक बातचीत का दौर चलता रहा और फिर आश्वासन के बाद सात घंटे बाद जाम खोल दिया गया।


पिछोर के महोबा गांव में रहने वाले कांग्रेस के पोङ्क्षलग एजेंट कृष्णपाल ङ्क्षसह चौहान (38) की लाश गांव के ही एक कुएं में मिली थी। कृष्णपाल बीते 17 नवंबर को मतदान वाले दिन ही रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था। पुलिस ने जब मामले की जांच की थी तो कृष्णपाल की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई तथा पुलिस ने आरोपी गजराज कुशवाह, उसकी पत्नी, भाई हरदास, वीरङ्क्षसह व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है।
हत्या के विरोध में करणी सेना के करैरा अध्यक्ष राहुल सिकरवार व खनियांधाना के सत्येंद्र चौहान के नेतृत्व में लगभग दो सैकड़ा लोगों ने सोमवार की सुबह 9 बजे भौंती थाने के सामने ट्रेक्टर ट्रॉली आड़ी लगाकर चक्काजाम कर दिया। इस भीड़ ने पारौंच नदी की पुलिया के पास भी इसी रोड पर जाम लगा दिया। चक्काजाम करने वालों की मांग थी कि हत्या के आरोपियों के मकान तोड़े जाएं, भौंती थाने के टीआई को सस्पेंड किया जाए, पीडि़त परिवार को बंदूक का लायसेंस दिया जाए। इस दौरान मृतक का शव पिछोर के पीएम हाउस में रखा था, जबकि चक्काजाम पिछोर-शिवपुरी रोड पर लगा रहा। शाम 4 बजे जाम करने वालों की मांग को पूरा करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया।

यह दिया आश्वासन, तब खुला जाम
विरोध प्रदर्शन करने वालों की मांग थी कि आरोपियों के मकान तोड़े जाएं, इस पर पुलिस व प्रशासन ने बताया कि सभी आरोपियों के मकान उनकी अपनी निजी भूमि में बने हैं, जिसकी पटवारी से रिपोर्ट भी ले ली है। हथियार का लाससेंस दिए जाने की मांग पर उनसे कहा कि आप लोग आवेदन कर दें, हम उसे आगे बढ़ा देंगे। इन आश्वासनों के बाद लगाया गया जाम खोल दिया गया।

बड़ी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल
चक्काजाम होने की सूचना मिलते ही पिछोर, खनियांधाना एवं करैरा थाने का पुलिस बल वहां पर तैनात कर दिया गया। करैरा व पिछोर एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे तथा चक्काजाम करने वालों से बातचीत करते रहे। विरोध प्रदर्शन करने वालों की मांग थी कि इस मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम भी जोड़े जाएं। पुलिस का कहना है कि वे यह मांग तो कर रहे थे, लेकिन किसके नाम बढ़ाए जाने हैं, यह कोई ठीक ढंग से नहीं बता पाया।

आश्वासन के बाद खोल दिया था जाम
देर दोपहर पिछोर-शिवपुरी रोड पर जाम लगाया था, जिसे हमने बातचीत के बाद खुलवा दिया था। आरोपियों के मकान उनकी निजी भूमि में हैं, तो उन्हें तोड़ा नहीं जा सकता था। शस्त्र लायसेंस के लिए आवेदन मांगा है।
प्रशांत शर्मा, एसडीओपी पिछोर