19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइटेक झूले व कतारबद्ध सजी दुकानें बनेंगी मेले का आकर्षण

मेला प्रांगण में हाइटेक झूले व कतारबद्ध दुकानों के बीच स्ट्राईङ्क्षकग कार भी सैलानियों को लुभाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
हाइटेक झूले व कतारबद्ध सजी दुकानें बनेंगी मेले का आकर्षण

हाइटेक झूले व कतारबद्ध सजी दुकानें बनेंगी मेले का आकर्षण

शिवपुरी. शिवपुरी का प्रचीन सिद्धेश्वर मेला इस बार आधुनिक व भव्यता के साथ लगेगा। मेला प्रांगण में हाइटेक झूले व कतारबद्ध दुकानों के बीच स्ट्राईङ्क्षकग कार भी सैलानियों को लुभाएगी। अभी तक मेले को लेकर चल रही खींचतान शनिवार को भाजपा के मंडल प्रभारी भानू दुबे की मध्यस्थता के चलते खत्म हो गई तथा पुराने दुकानदारों ने भी फीता डलवााने में नए ठेकेदार का सहयोग किया।

मेला ठेकेदार कृष्णकांत समाधिया ने बताया कि इस बार पूरा मेला हाइटेक होगा, जो झूले आ गए हैं और आ रहे हैं उनमें से अधिकांश झूले आज तक शिवपुरी के मेले में नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में टावर झूला आ रहा है जो नीचे से घूमता हुआ 100 फीट ऊपर तक जाएगा। इसके अतिरिक्त स्ट्राइङ्क्षकग कार भी मेले के सैलानियों को लुभाएगी। उन्होंने बताया कि मेला प्रांगण में जो दुकानें लगेंगी वह नक्शे के अनुसार कतारबद्ध और आकर्षक लाइटों से मेले की गरिमा बढ़ा देंगी।

ज्ञात रहे कि मेले के आयोजन को लेकर कुछ विवाद की स्थिति सामने आ रही थी, जिसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया और कलेक्टर अक्षय कुमार को लगी तो उन्होंने मेले को निर्विवाद और भव्यता से लगाने की जिम्मेदारी भाजपा मंडल प्रभारी भानू दुबे को सौंपी थी। भानू ने दोनों पक्षों को बिठाकर उनसे बातचीत की तथा दुकानदारों को भी मेले में जगह देने पर ठेकेदार से सहमति बनवाई। जब सब कुछ फायनल हो गया तो फिर लगने वाली दुकानों की नापतौल भी आज ही करवा दी गई।

आधुनिक मेला देंगे शहर को
हमने अभी तक इंदौर, भोपाल, पोरबंदर गुजरात, व देहरादून तक में मेला लगाया है। शिवपुरी में पहली बार मेला लगा रहे हैं तथा हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम शिवपुरी शहर सहित जिलेवासियों को एक यादगार व आधुनिक मेला दिखाएं।
कृष्णकांत समाधिया, मेला ठेकेदार