16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहाते समय तालाब में डूबे तीन भाई-बहन

एक-दूसरे को बचाने के फेर में तीनों की मौत  

2 min read
Google source verification
Pond, water, brother-in-law, death, accident, shivpuri, shivpuri news, , shivpuri news in mp

नहाते समय तालाब में डूबे तीन भाई-बहन

पिछोर-(शिवपुरी) जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम करारखेड़ा के तालाब में मंगलवार की दोपहर नहाते समय तीन सगे भाई-बहन की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने में फेर में तीनों ही गहरे पानी में समा गए। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पानी में से तीनों को बाहर निकाला और पिछोर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में तीनों के शवों का पीएम कराकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक करारखेड़ा बस्ती में रहने वाले संतोष पुत्र हल्के केवट की दो बेटियां रागिनी (10) व तनु (8) दोनों मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे घर के पास स्थित छोटे तालाब के पास लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थीं। इसके बाद वह तालाब में नहाने लगीं। जब काफी देर तक दोनों बहने नही आईं तो उनकी मां वंदना ने बेटे सुमित (5) से कहा कि देखकर आ दोनों बहनें कहां रह गई। इस पर सुमित दोनों बहनों को देखने चला गया। कुछ देर बाद जब वह भी वापस नहीं आया तो वंदना अपने बच्चों को देखने तालाब किनारे पहुंची तो तीनों बच्चे तालाब किनारे बने गड्ढों में मृत हालत में पड़े थे। गड्डों में पानी भरा हुआ था और घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों बहने हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान गड्डों में भरे पानी में नहाने चली गई, इसी दौरान जब वह दोनों पानी में डूब रही थी तो उनका छोटा भाई सुमित भी वहां पहुंच गया और फिर उस गड्ढे से एक-दूसरे को निकालने के फेर में तीनों भाई-बहन पानी में डूब गए। घटना की सूचना लगते ही पूरे गांव सहित आसपास में शोक की स्थिति है। तीनों बच्चों के शवों को पीएम के लिए पिछोर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का दु:खद पहलू यह भी है कि उक्त परिवार में यह तीन ही बच्चे थे, जिनकी एक साथ मौत हो गई।